Patna School Time Changed: लगातार कुछ दिनों तक धूप निकलने के कारण छोटे बच्चों के स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन एक बार फिर से ठंड का प्रहार देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए पटना डीएम डॉक्टर त्याग राजन एस एम ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को लेकर एक खास निर्देश जारी किया है.
दिए गए आदेश के मुताबिक अब पटना के सभी स्कूलों के समय में बदलाव हुआ है. यानी की अब सुबह 9:00 से पहले स्कूल संचालित नहीं की जाएगी. पटना डीएम का यह आदेश 21 जनवरी से 24 जनवरी तक लागू होगा. इसके बाद मौसम को देखते हुए आगे फैसला लिया जाएगा.
Patna School Time Changed: ठंड के कारण लिया गया फैसला
बिहार में अचानक तापमान में गिरावट नजर आ रही है, जिस कारण पटना डीएम ने बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए यह फैसला लिया है, ताकि बच्चों के जीवन पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. अपने आदेश में पटना डीएम ने कहा- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत पटना जिले के सभी निजी, सरकारी (प्रीस्कूल आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में शैक्षणिक गतिविधियों के 9:00 बजे पूर्वाह्न के पहले के संचालक पर प्रतिबंध लगाता हूं.
विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया जाता है कि वह लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षिक गतिविधियों को पूर्ण निर्धारित करेंगे. उपयुक्त आदेश पटना जिले में दिनांक 21 जनवरी 2026 से लागू होगा एवं दिनांक 24 जनवरी 2026 तक प्रभावी होगा.








