Patna Six Lane Bridge: पटना में रोमांच के नाम पर खतरा, कच्ची दरगाह-रुस्तमपुर पुल बना स्टंटबाजी का अड्डा!

On: Friday, June 27, 2025 6:04 PM
Patna Six Lane Bridge

Patna Six Lane Bridge: पटना के ट्रैफिक सिस्टम को राहत देने के उद्देश्य से हाल ही में शुरू हुआ कच्ची दरगाह-रुस्तमपुर सिक्स लेन पुल, अब युवाओं के खतरनाक शौक का केंद्र बनता जा रहा है। उद्घाटन के महज चार दिन के भीतर ही इस अत्याधुनिक पुल पर जानलेवा स्टंटबाजी की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

पहली वीडियो में एक पिकअप वैन का चालक पुल के बीचोंबीच वाहन को 360 डिग्री में घुमाता नजर आ रहा है। दूसरी क्लिप में दो बाइक सवार युवक खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक युवक चलती बाइक पर खड़ा हो जाता है, जबकि दूसरा तेज रफ्तार में बाइक को लहराते हुए दौड़ा रहा है। ये (Patna Six Lane Bridge) वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स (ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

रील बनाने की कीमत: एक जान जा चुकी है

सबसे दुखद बात यह है कि इस स्टंटबाजी ने अब तक एक मासूम की जान भी ले ली है।
दिनांक 25 जून की रात लगभग 8 बजे दो बाइक के आमने-सामने टकराने से 15 वर्षीय बिट्टू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा भी रील बनाने के दौरान ही हुआ। घटना पुल के पाया नंबर 15 के पास घटी थी।

जनता में आक्रोश: जल्द हो सीसीटीवी लगाने की मांग

स्थानीय लोगों ने इस बढ़ती स्टंटबाजी पर नाराजगी जताते हुए प्रशासन से (Patna Six Lane Bridge) सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते निगरानी की व्यवस्था नहीं हुई, तो यह पुल आने वाले दिनों में और अधिक हादसों का गवाह बन सकता है।

पुलिस अलर्ट मोड में, गश्त बढ़ाई गई

रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है और (Patna Six Lane Bridge) स्टंट करने वालों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब पुल पर डायल 112 की पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

पुलिस ने कुछ युवकों को पकड़ा भी है और पूछताछ के दौरान उनसे कड़ी फटकार लगाई गई। बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब इस पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत कार्रवाई कर रही है।

नीतीश कुमार ने दी थी बड़ी सौगात

यह वही पुल (Patna Six Lane Bridge) है जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार दिन पहले जनता को समर्पित किया था। इस सिक्स लेन पुल को पटना की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक बड़ी परियोजना माना जा रहा है। लेकिन कुछ युवाओं की लापरवाह हरकतों ने इस विकास की उपलब्धि को खतरों से जोड़ दिया है।

Also Read:Ara Chhapra Four Lane Accident: आरा-छपरा फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक खलासी विशाल कुमार की मौके पर मौत, चालक फरार

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment