PM Modi Bihar Visit: हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया, उसमें बिहार को काफी सौगात मिली, जिसके बाद बिहार के लोग खुशी से गदगद है जहां देखा जाए तो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की धरती पर पधारने जा रहे हैं जहां आकर वह किसानों के साथ संवाद करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
माना जा रहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Bihar Visit) अपने इस बिहार दौरे पर 80 लाख किसानों को एक बहुत बड़ा तोहफा दे सकते हैं जिसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है. पीएम के इस दौरे की तैयारी का जायजा लेने बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे भागलपुर पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके.
PM Modi Bihar Visit: इस दिन बिहार आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आ रहे हैं जहां बताया जा रहा है कि वह भागलपुर से ही किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे जिससे बिहार के 80 लाख किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. पीएम मोदी (PM Modi Bihar Visit) की किसान सभा भागलपुर के हवाई अड्डे मैदान में होगी जिस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और नेता शामिल होंगे.
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम कृषि विभाग से जुड़ा है और उसकी सारी तैयारी दोनों सरकारों के कृषि मंत्रालय द्वारा की जा रही है. पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एनडीए के घटक दलों के कार्यकर्ता इसमें जुटे हुए है.
बजट में बिहार के लिए हुई है घोषणा
आपको बता दे कि किसान क्रेडिट कार्ड की राशि जो 3 लाख थी उसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है जिससे किसानों को आर्थिक रूप से मदद और भी ज्यादा मिलेगी. हाल ही में जो बजट पेश हुआ है उसमें मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गई जो बिहार के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि बिहार में 85% मखाना का उत्पादन होता है जहां सरकार के इस कदम से मखाना का निर्यात बढ़ेगा और किसानों को भी काफी ज्यादा फायदा मिलेगा.
वही बजट में भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट पढ़ने से हवाई मार्ग से निर्यात में और भी ज्यादा तेजी आएगी और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भागलपुर और बिहार दोनों में ही विकास की बयार बहने वाली है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी (PM Modi Bihar Visit) के इस दौरे पर और किन-किन बातों की घोषणा की जाती है.
1 thought on “PM Modi Bihar Visit: इस दिन बिहार आएंगे पीएम मोदी, 80 लाख किसानों को देंगे तोहफा”