Parliament Session:18वीं लोकसभा की पहली बैठक में प्रधानमंत्री Narendra Modi संग अन्य मंत्रियों ने ली शपथ

On: Monday, June 24, 2024 5:53 PM
Narendra Modi

आज सोमवार 24 जून को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की पहली बैठक हुई जिसमें तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), उनके मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ अन्य निर्वाचित सदस्यों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली. आपको बता दे कि कार्यवाहक अध्यक्ष भतृर्हरि महताब ने सदस्यों को शपथ दिलाई. आपको बता दे कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीसरे कार्यकाल में काफी खुश नजर आ रहे हैं.

इससे पहले उन्होंने और उनके मंत्री परिषद ने 9 जून को शपथ ली थी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नव निर्वाचित हुए हैं. जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई. सदन के नेता होने के नाते नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले शपथ ली. इस दौरान हर जगह सत्ता पक्ष के सदस्यों की तरफ से मोदी- मोदी और जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे.

Narendra Modi के साथ ही नेताओं ने भी ली शपथ

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शपथ ले रहे थे, उस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के सभी सदस्य अपने स्थान पर संविधान की प्रति लेकर खड़े थे. जब गृह मंत्री अमित शाह शपथ लेने आए तब भी विपक्षों ने यही रवैया अपनाया था. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपना स्थान ग्रहण कर लिया था.

इस सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले महताब ने राष्ट्रपति भवन में सदन के सदस्य और कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी और उन्हें यह शपथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य राधा मोहन सिंह और फग्गन सिंह कुलस्ते ने सदस्य के रूप में शपथ ली. दोनों सदस्य अगले दो दिन सदन की कार्यवाही के संचालन में कार्यवाहक अध्यक्ष महताब की सहायता करेंगे.

मौजूद रहे यह नेता

आपको बता दे कि मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण करने के बाद विभिन्न राज्यों के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों ने शपथ ली. सबसे पहले अंडमान निकोबार संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए विष्णु पद राय ने शपथ ग्रहण किया. मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी राज्यसभा के सदस्य हैं. वहीं राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और रवनीत सिंह अभी किसी सदन के सदस्य नहीं है.

कुमार स्वामी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल जनता दल सेक्युलर के सदस्य हैं. वही मांझी हिंदुस्तानी आता मोर्चा तथा ललन सिंह जनता दल यूनाइटेड के सदस्य हैं. शपथ ग्रहण के क्रम में कैबिनेट मंत्रियों में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमार स्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी और राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह समेत अन्य नेता ने सदस्यता ग्रहण की.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment