Kolkata Rape Case: आरजीकर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या का मामला अभी भी पूरी तरह से सुलझ नहीं पाया है. अभी भी न्याय की लड़ाई लड़ी जा रही है और इसमें कितना समय लगेगा, यह कोई नहीं जानता है. इसी बीच देखा जाए तो कोलकाता रेप केस में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है जिसे जानने के बाद आप खुद भी दंग रह जाएंगे.
एक तरफ देखा जाए तो न्याय की मांग को लेकर बड़े पैमाने में विरोध प्रदर्शन हो रहा है, वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो कोलकाता पुलिस पीड़िता के माता-पिता के साथ कुछ और करने में लगी हुई है जिसे लेकर पीड़िता के माता-पिता ने कोलकाता (Kolkata Rape Case) पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.
कोलकाता पुलिस पर लगा ये आरोप
कोलकाता रेप और मर्डर केस (Kolkata Rape Case) में पिडि़ता के माता-पिता ने कोलकाता पुलिस पर आरोप लगाया है और बताया है की शुरुआत में इस मामले को दबाने के लिए उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की गई थी. जब पूरे देश भर में बड़े पैमाने पर इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन होने लगी और न्याय की मांग उठने लगी. तब पुलिस ने मामले (Kolkata Rape Case) को दबाने के लिए उन्हें पैसे देने की कोशिश की थी, लेकिन पीड़िता के माता-पिता ने इस प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया.
इस वक्त देखा जाए तो सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना को लेकर माहौल काफी गर्म है और हर कोई न्याय की मांग कर रहा है. साथ ही साथ एक ऐसे कानून की मांग हो रही है ताकि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के अंदर खौफ हो और महिलाएं सुरक्षित हो सके.
CBI कर रही है मामले की जांच
आपको बता दे कि पिडिता के माता-पिता का यह भी कहना है कि जब उनकी बेटी की शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था तब उन्हें अपनी बेटी के शव को नहीं दिखाया गया. साथ ही साथ जब पुलिस स्टेशन में शव के इंतजार के दौरान परिजन खड़े थे तो उन्हें काफी परेशान किया गया. फिलहाल कोलकाता हाई कोर्ट ने इस केस (Kolkata Rape Case) को सीबीआई को सौंप दिया है और सीबीआई हर तरह से इस मामले की जांच कर रही है.
कोलकाता रेप और हत्याकांड (Kolkata Rape Case) के मुख्य आरोपी संजय राँय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष कों भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी दौरान देखा जा रहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में एंटी रेप विधेयक पारित किया गया है जिसमें रेप पीड़िता की मौत हो जाने पर दोषियों के लिए मौत की सजा का प्रावधान किया गया है.