बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) में इस वक्त बंपर भर्ती निकली है जहां 627 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं और यहां आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जुलाई 2024 की है. दरअसल वेतन, पात्रता, रिक्तियां एवं चयन से जुड़ी प्रक्रिया के लिए आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर यह सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को दी गई विस्तृत जानकारी को अच्छे से पढ़नी है, उसके बाद ही आप योग्यता और आयु सीमा की जांच करके आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर निकली है भर्ती
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) मे इन पदों पर भर्ती निकाली गई है. डीवाई उपाध्यक्ष – डेटा वैज्ञानिक और डेटा इंजीनियर: 4 पद (25 लाख – 42 लाख)
असिस्टेंट उपाध्यक्ष – डेटा वैज्ञानिक और डेटा इंजीनियर: 9 पद (20 लाख- 40 लाख)
आर्किटेक्ट: 8 पद (35 लाख- 55 लाख)
जोनल सेल्स मैनेजर: 3 पद (30 लाख- 50 लाख)
सहायक उपाध्यक्ष: 20 पद (30 लाख- 50 लाख)
वरिष्ठ प्रबंधक: 22 पद (10 लाख- 30 लाख)
प्रबंधक: 11 पद (5 लाख- 15 लाख)
रेडियंस प्राइवेट सेल्स हेड: 1 पद (20 लाख- 35 लाख)
समूह प्रमुख: 4 पद (16 लाख- 28 लाख)
क्षेत्र प्रमुख: 8 पद (14 लाख- 25 लाख)
वरिष्ठ संबंध प्रबंधक: 234 पद (8 लाख- 14 लाख)
ई-वेल्थ संबंध प्रबंधक: 26 पद (4 लाख- 8 लाख)
प्राइवेट बैंकर-रेडियंस प्राइवेट: 12 पद (14 लाख- 25 लाख)
ग्रुप सेल्स हेड (वर्चुअल आरएम सेल्स हेड): 1 पद (14 लाख- 25 लाख)
वेल्थ स्ट्रैटेजिस्ट (निवेश और बीमा)/ प्रोडक्ट हेड: 10 पद (12 लाख- 20 लाख)
पोर्टफोलियो रिसर्च एनालिस्ट: 1 पद (6 लाख- 10 लाख)
एवीपी- अधिग्रहण और रिलेशनशिप मैनेजर: 19 पद (10 लाख- 30 लाख)
सीनियर मैनेजर- बिजनेस फाइनेंस: 4 पद (10 लाख- 30 लाख)
फॉरेक्स अधिग्रहण और रिलेशनशिप मैनेजर: 15 पद
क्रेडिट एनालिस्ट: 80 पद
रिलेशनशिप मैनेजर: 66 पद
चीफ मैनेजर- इंटरनल कंट्रोल: 3 पद
ये है चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया शॉर्ट लिस्टिंग और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगी. बैंक अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी विशेष अनुपात में उम्मीदवारों को बुलाने का अधिकार सुरक्षित रखता है. आपको बता दे कि अभ्यर्थी को चयन की सभी प्रक्रियाओं में उत्तीर्ण होना चाहिए जैसे पर्सनल इंटरव्यू या आगामी प्रक्रिया के लिए चयनित होने के लिए मेरिट में पर्याप्त रूप से उच्च स्थान पर होना चाहिए. यदि आवश्यक हो तो बैंक दो या अधिक सामान्य पद को एक पद के रूप में संयोजित करने का अधिकार सुरक्षित रखता है.
अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवार के लिए ₹600 शुल्क है जो कि गैर वापसी योग्य है. इसके अलावा एससी- एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए मात्र ₹100 का शुल्क लागू किया गया है, जिसमें जीएसटी भी शामिल है. आप आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं.