वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में निर्मल हत्या कर दी गई जहां इस मामले को लेकर अब दरभंगा पुलिस ने जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है. इस मामले में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो कुछ लोग नजर आए जिन्हें हिरासत में लिया गया है. आपको बता दे कि मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता जीतन सहनी से दो लोगों ने ब्याज पर पैसे उधार लिए थे और जीतन सहनी ने ब्याज पर रुपया लेने के बदले बाइक सिक्योरिटी पर रख ली थी.
देर रात चारों लोग बाइक छुड़ाने पहुंचे थे. चार में से दो लोगों की दो दिन पहले जितन सहनी से कुछ कहा सुनी हो गई थी और उन्होंने यह धमकी दिया था कि वह उन्हें सबक सिखा कर रहेंगे. इसके बाद यह सारी घटना हुई.
हत्या को लेकर हुआ ये खुलासा
जिस दिन यह घटना हुई उस दिन 10:30 से 11:00 बजे रात को चार लोग घर के अंदर जाते नजर आए और कुछ देर बाद वह बाहर निकल गए. इन लोगों को चिन्हित करके उनसे पूछताछ की जा रही है, जिनके मोबाइल डिटेल और जीतन सहनी के साथ लेनदेन के साथ घर जाने के कारण पर खास तौर से जांच हो रही है. इस घटना को सोमवार रात को अंजाम दिया गया जिसकी जानकारी पुलिस को सुबह 6:00 मिली. मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता अपने घर में अकेले ही रहते थे.
इन चीजों की हो रही है जांच
हत्या के बाद पुलिस को तीन ग्लास में कुछ तरल पदार्थ शामिल मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है. साथ ही साथ घटना स्थल पर एक अलमारी मिली है जो पहले कमरे में हुआ करती थी. वहां से कुछ रुपए और कुछ कागजात भी बरामद हुए हैं. आपको बता दे कि मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता के सीने और पीठ पर किसी तीन हथियार से हमला करके उन्हें मारा गया है और उनके शरीर में कई गहरे घाव के निशान नजर आ रहे है.
जब यह घटना हुई, उस वक्त आसपास के लोगों को कानों कान की खबर नहीं हुई. सब लोग अपने-अपने घरों में सुकून से सो रहे थे और वह रात मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) के पिता की आखिरी रात थी.