NDA Seat Sharing: 6 सीट मिलने के बाद जीतन राम मांझी की पार्टी में बगावत, इस नेता ने दिया इस्तीफा

On: Tuesday, October 14, 2025 12:12 AM
NDA Seat Sharing

NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बगावत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. जब से एनडीए में सीट शेयरिंग हुई है तब से लगातार देखा जा रहा है कि एनडीए के कई घटक दल के बीच एक अलग ही हलचल दिख रही है.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को सीट शेयरिंग में 6 सीट दी गई लेकिन अब पार्टी के सुप्रीमो जितन राम मांझी को जोरदार झटका लगता नजर आ रहा है, क्योंकि हम के राष्ट्रीय सचिव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक अब पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

NDA Seat Sharing: जीतन राम मांझी की पार्टी को लगा झटका

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा का अचानक इस तरह पार्टी से इस्तीफा देना मांझी को जोरदार झटका दे सकता है, क्योंकि वह लगातार जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे थे और उन्होंने कई बड़ी रैली का आयोजन भी किया था, लेकिन जब सीट शेयरिंग में यह सीट मांझी के खाते में नहीं आई तो रितेश कुमार के पास कोई और विकल्प नहीं बचा, जहां अब उन्होंने जहानाबाद से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

पार्टी पर लगाया टिकट बेचने का आरोप

रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा मांझी कज काफी करीबी माने जाते हैं, जो मखदुमपुर के पलंया गांव के रहने वाले हैं जहां सीट शेयरिंग में एनडीए द्वारा जहानाबाद की सीट नहीं मिलने पर वो नाराज दिखे. अब वह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेंगे.

दरअसल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को कम सीट मिलने पर रितेश कुमार ने मांझी के पुत्र संतोष कुमार सुमन को दोषी ठहराया और आरोप लगाया कि पैसे लेकर उन्होंने टिकट बेच दिया है. हालांकि इस आरोप के बीच रितेश कुमार ने यह बताया है कि वह 16 अक्टूबर को निर्दलीय नामांकन करेंगे.

Read Also: Bihar Chunav: चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को झटका, पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने छोड़ा साथ

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment