Tejashvi Yadav: विपक्ष है, दुश्मन नहीं; तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटाने पर आरजेडी में नाराजगी

तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती करने के बाद अब बिहार की राजनीति में बवाल नजर आ रहा है. राजद द्वारा बिहार सरकार पर हमला करते हुए एक बहुत बड़ा बयान जारी किया गया है, जिससे साफ पता चल रहा है कि वे अपने नेता तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटने

On: Friday, January 23, 2026 6:54 PM
Tejashvi Yadav Security

RJD On Tejashvi Yadav Security: बिहार के नेताओं की जब सुरक्षा का आकलन करने के बाद उन्हें अलग-अलग श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई, तो इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा को घटा दिया गया. इसके बाद बिहार के राजनीति में एक बार फिर से घमासान नजर आ रहा है.

राष्ट्रीय जनता दल अपने नेता तेजस्वी यादव की सुरक्षा कम होने के बाद काफी नाराज दिख रहे हैं. आपको बता दें कि तेजस्वी यादव को जेड श्रेणी की जगह वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा देने का ऐलान किया गया है. यानी कि अब उनके पास पहले के मुकाबले कम सुरक्षा घेरा होगा.

Tejashvi Yadav की सुरक्षा घटाने पर बवाल

आपको बता दें कि गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक बिहार के कुछ नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई. वहीं कई ऐसे नेता है जिनकी सुरक्षा में कटौती की गई. इतना ही नहीं कुछ नेता तो ऐसे है जिनकी सुरक्षा पूरी तरह हटा ली गई.

इस पूरे मामले को लेकर बिहार सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती को बदले की राजनीति बताया है, जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है. उन्होने कहा- विपक्ष का काम ही मुद्दे को उठाना है लेकिन सत्ता पक्ष उन्हें अपना दुश्मन मान लेती हैं. यह सत्ता पक्ष में बैठे लोगों की विपक्ष से घृणा है.

इन नेताओं को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा

राजद के आरोपों का पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा द्वारा बताया गया कि किसे कितनी सुरक्षा मिलनी चाहिए, यह गृह विभाग द्वारा तय किया जाता है. जो नेता जिस पद पर रहते हैं उन्हें उसे हिसाब से सुरक्षा दी जाती है. आपको बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन, ललन सिंह, संजय शरावगी और मंगल पांडे जैसे नेताओं को जेड श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. इसके बाद से ही बिहार में सियासी घमासान दिख रहा है.

Read Also: Free Solar Light In Bihar: बिहार के हर घर की छत पर लगेगा मुफ्त सोलर लाइट, सीएम नीतीश ने की बड़ी घोषणा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment