Rohini Acharya: लालूवाद तहस-नहस….., आरजेडी कार्यकारिणी बैठक से पहले तेजस्वी पर रोहिणी ने किया हमला

लालू परिवार में भाई- बहन के बीच जो विवाद चल रहा है, वह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. रोहिणी आचार्य हर दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर अपने भाई तेजस्वी पर कटाक्ष कसती रहती है. अब जब राजद की कार्यकारी बैठक होनी है,

On: Sunday, January 25, 2026 1:05 PM
Rohini Acharya On Tejashvi Yadav

Rohini Acharya On Tejashvi Yadav: बिहार की राजनीति अब बदलने वाली है. माना जा रहा है कि राजद से लालू राज अब खत्म होगा, जिसके बाद पार्टी की कमान तेजस्वी यादव को सौंपी जाएगी. इसी को लेकर आज राजद की कार्यकारी बैठक होनी है, जिसमें इस बात पर मोहर लग सकती है. हालांकि इस बैठक से पहले अपने भाई तेजस्वी यादव पर रोहिणी आचार्य ने जबर्दस्त प्रहार किया है और सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लालूवाद को तहस-नहस करने की बात कही है. अपने लंबे- चौड़े पोस्ट में रोहिणी ने अपने भाई तेजस्वी का नाम लिए बिना ही काफी कुछ कह दिया है.

Rohini Acharya ने किया ये पोस्ट

अपने सोशल मीडिया एक्स पर रोहिणी आचार्य ने लिखा- ‘जो सही मायने में लालूवादी होगा, जिस किसी ने भी लालू जी के द्वारा हाशिए पर खड़ी आबादी, वंचितों के हितों के लिए मजबूती से लड़ने वाली खड़ी की गई पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से संघर्ष किया होगा, जिस किसी को भी लालू जी के द्वारा सामाजिक आर्थिक न्याय के लिए किए गए सतत संघर्ष एवं प्रयासों का गौरव दिशा होगा,

जिसे लालू जी के राजनीतिक विरासत व विचारधारा को गर्व के साथ आगे ले जाने की परवाह होगी, वह अवश्य ही पार्टी की मौजूदा बदहाली के लिए जिम्मेदार लोगों से सवाल करेगा एवं ऐसे लोगों की संदिग्ध संदेहास्पद भूमिका के खिलाफ अंजाम की परवाह किन्हे किए बिना अपनी आवाज उठाएगा.

वर्तमान की कड़वी चिंताजनक एवं दुखद सच्चाई यही है कि आज जनता के हक हकूक की लड़ाई लड़ने के लिए जाने जानी वाली जन-जन की पार्टी की असली कमान फासीवादी विरोधियों के द्वारा भेजे गए वैसे घुसपैठियों- साजिश कर्ताओं के हाथ में है जिन्हें लालूवाद को तहस करने के टास्क के साथ भेजा गया है’.

तेजस्वी को मिल सकती है पार्टी की कमान

आपको बता दे कि लालू यादव के लगातार खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र को देखते हुए अब माना जा रहा है कि पार्टी में नेतृत्व की जिम्मेदारी तेजस्वी यादव को सौंपी जा सकती है, जहां बैठक में सर्व समिति से इस बात पर फैसला लिया जा सकता है. हांलाकि बहन रोहिणी के पोस्ट से ये समझा जा सकता है कि वह इस फैसले के पूरी तरह खिलाफ है.

Read Also: NEET Student Case: नीट छात्रा मौत मामले में अब सच बाहर आना मुश्किल, SIT ने एम्स को दिए अधूरे दस्तावेज

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment