लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त हो चुका है, जहां लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) जो कि सारण सीट से चुनाव लड़ी थी, उन्हे भारतीय जनता पार्टी के राजीव प्रताप रूडी से हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह सिंगापुर के लिए रवाना हो चुकी है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह 10- 15 दिनों में ही सिंगापुर से वापस आ जाएगी और पहले की तरह ही सारण की जनता की सेवा के लिए मौजूद रहेगी. उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह अपने बच्चों से मिलने के लिए सिंगापुर जा रही है. साथ ही साथ उन्होंने अपनी जनता और कार्यकर्ताओं को भी प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद किया.
मोदी सरकार पर किया हमला
बातचीत के दौरान रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और बिहार को बड़े मंत्रालय नहीं मिलने पर कहा कि सच्चाई सबके सामने आ चुकी है. जनता से जितने झूठे वादे किए हैं, जनता इसे देख रही है. ठनठन गोपाल बना दिया है बिहार की जनता को और केवल झुनझुना पकड़ा कर खुश कर दिया है. वहीं नीतीश कुमार को लेकर जब रोहिणी (Rohini Acharya) से पूछा गया कि उन्हें अपने साथ कब ला रही हैं, इस पर वह कहती है कि हम उन्हें क्यों लेकर आएंगे वह बड़े हैं हम उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं.
अब कब आएंगे यह तो वही बताएंगे. हम लोग तो उनके बाल बच्चे हैं. उनसे आशीर्वाद मांग रहे हैं. इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण में नीतीश के नहीं जाने को लेकर भी रोहिणी आचार्य ने प्रतिक्रिया दी और बताया कि हो सकता है तबीयत खराब होगा, उन्हें आराम करने दीजिए.
भाजपा प्रत्याशी से हारी चुनाव
इस बार के लोकसभा चुनाव में रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने खूब जोरो से चुनाव प्रचार और जनसंपर्क किया था लेकिन सारण सीट से पहली बार उतरी रोहिणी आचार्य को लोगों का भरपूर प्यार नहीं मिल पाया और लोगों ने पिछले बार की तरह इस बार भी भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को अपना समर्थन दिया. दरअसल राजीव प्रताप को 471752 वोट मिले थे, वहीं रोहिणी आचार्य को 458091 वोट मिले थे. वह मात्र 13661 वोटो से चुनाव हार गई थी लेकिन उन्होंने बताया है कि वह सारण की जनता की सेवा करना जारी रखेगी.