भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर-8 का आज रोचक मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धज्जिया उड़ा दी. भले ही रोहित शर्मा आज इस मैच में शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में आस्ट्रेलिया द्वारा मिली हार का बदला ले लिया है और यह बदला सिर्फ टीम इंडिया का नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का बदला था. जैसे ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजी करने आए, मैदान पर चौको- छक्को की बरसात होने लगी. हालांकि बीच में बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा, लेकिन इससे उनकी बल्लेबाजी में कोई फर्क नहीं पड़ा.
Rohit Sharma ने लगाई सबसे तेज 50
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया को न केवल शानदार शुरुआत दिलाई बल्कि उन्होंने इस टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी भी लगाई. सबसे पहले तो उन्होंने 19 गेंद में 50 रन बनाए जो इस टी-20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक रहा और ऐसा करने वाले वह भारतीय बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर है. उन्होंने 41 गेंद में कुल 92 रन की पारी खेली, जिस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए.
बनाया ये रिकॉर्ड
इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भले ही शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 200 छक्के लगानेवाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं जिन्होंने 150 पारियों में यह कारनामा किया है. इस मामले में दूसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल है जिन्होंने 118 परियों में 173 छक्के लगाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर जोश बटलर, चौथे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल और पांचवें नंबर पर निकोलस पूरन है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा का टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर पहुंच चुके हैं जिन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.