Samrat Chaudhary On Lalu Yadav Property: बिहार में दोबारा से डिप्टी सीएम बनने वाले सम्राट चौधरी को इस बार गृह विभाग सौंपा गया है जो पिछले कई दशक से नीतीश कुमार के पास था. गृह मंत्रालय संभालने के साथ ही सम्राट चौधरी अब एक्शन में नजर आ रहे हैं, जहां एक तरफ देखा जाए तो बिहार के कई हिस्से में तेजी से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं, वहीं इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की संपत्ति को लेकर इस वक्त सम्राट चौधरी ने जो बयान दिया है, वह लालू परिवार को जरूर चुभ सकता है.
सम्राट चौधरी ने साफ कहा है कि वह धमकी नहीं देते बल्कि कार्रवाई करने में विश्वास रखते हैं. साथ ही उन्होंने लालू परिवार को लेकर एक बहुत बड़ी टिप्पणी की है.
लालू यादव की अवैध संपत्ति पर स्कूल खोलेंगे Samrat Chaudhary
बिहार में लगातार अपराध पर शिकंजा कसने को लेकर सम्राट चौधरी नए नियम और कानून बनाते नजर आ रहे हैं, जिनका कहना है ‘बिहार में अब अपराधियों को डरने की जरूरत है, जिसके खिलाफ केस चलना है, उस पर केस चलेगा और 3 से 6 महीने में सजा दिलाने का काम किया जाएगा. जो अपराध करके पैसा अर्जित किया है उसे सीज कर देंगे, वहां स्कूल खोला जाएगा.
आगे सम्राट चौधरी ने कहा- लालू जी की जो अवैध संपत्ति है उसे जप्त किया जाएगा और वहां स्कूल खोला जाएगा, क्योंकि वह पंजीकृत अपराधी है. चारा घोटाले के फैसले में संपत्ति कब्जा करने का आदेश कोर्ट ने दिया हुआ है. 20 साल से उसका ताला नहीं खुला है. अगर वहां स्कूल खुलेगा तो लालू जी को भी अच्छा लगेगा’.
बिहार में चल रहा बुलडोजर एक्शन
जब से सम्राट चौधरी को गृह विभाग सौंपा गया है तब से लगातार बिहार में बुलडोजर एक्शन सुर्खियों में आ चुका है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का सुशासन है जिनकी मर्जी के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता है.
Read Also: Maner News: मनेर में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, गुप्त सूचना के आधार पर 2 नाव के साथ 7 गिरफ्तार








