Bihar News: गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार तारापुर पहुंचे सम्राट चौधरी, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

On: Monday, November 24, 2025 6:35 AM
Bihar News

Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री और नए गृहमंत्री सम्राट चौधरी रविवार (23 नवंबर) को अपने दो दिवसीय दौरे पर तारापुर विधानसभा पहुंचे। यह उनका पहला दौरा था जब से उन्हें गृह विभाग की ज़िम्मेदारी मिली है, और लोगों ने उनका स्वागत किसी बड़े जन-नेता की तरह बेहद गर्मजोशी से किया।

Bihar News: संग्रामपुर हेलिपैड पर हुआ जबरदस्त स्वागत

सम्राट चौधरी जैसे ही संग्रामपुर स्थित हेलिपैड पर उतरे, वहां मौजूद हजारों समर्थकों ने “सम्राट चौधरी ज़िंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंजा दिया। ढोल-नगाड़े, फूल-मालाएं और भारी भीड़ ने माहौल को बेहद उत्साहपूर्ण बना दिया।

गृहमंत्री ने संग्रामपुर से रोड शो की शुरुआत की और तारापुर विधानसभा के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने विश्वास की जीत दर्ज कराई है, और यह सरकार सिर्फ विकास के लिए काम करेगी। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए गए थे।

विकास को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान

मीडिया से बातचीत में सम्राट चौधरी ने कहा “यह सरकार बिहार के विकास के लिए बनी है। अब सभी को मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।” उन्होंने बताया कि दौरे के बाद वे अपने पैतृक आवास पर विश्राम करेंगे और अगले दिन के दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर पटना लौट जाएंगे।

तारापुर की राजनीति में ‘गेम चेंजर’ सकलदेव बिंद भी रहे मौजूद

तारापुर की राजनीति में प्रभाव रखने वाले सकलदेव बिंद भी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने सम्राट चौधरी के आगमन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा “सम्राट चौधरी पहली बार गृह विभाग संभालने के बाद तारापुर आए हैं। हम सब उनका स्वागत करते हैं। हम बिहार के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं।”

योगी मॉडल और 2025 पर बयान

जब मीडिया ने उनसे पूछा कि सम्राट चौधरी ने उन्हें किसी न किसी सदन तक पहुंचाने का वादा किया था, तब सकलदेव बिंद ने कहा “हम पार्टी के फैसले को सर-आंखों पर रखेंगे। बिहार में योगी मॉडल लागू हो चुका है और 2025 बिहार के लिए सबसे बेहतरीन साल साबित होगा। अपराधियों को अब अपना ठिकाना तलाशना होगा।”

सम्राट चौधरी का तारापुर दौरा राजनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गृहमंत्री बनने के बाद उनके पहले आगमन ने बीजेपी के राजनीतिक समीकरणों में नई ऊर्जा भर दी है। आने वाले समय में इस क्षेत्र में विकास और प्रशासनिक बदलावों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

Read Also: MLA Housing: शपथ के बाद एक्शन मोड में CM नीतीश कुमार, MLA आवासों और JP गंगा पथ का किया निरीक्षण

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment