India vs Pakistan मैच पर बारिश का साया, महा मुकाबले से पहले मौसम ने बढ़ाई फैंस की चिंता

On: Saturday, June 8, 2024 5:34 PM
India vs Pakistan

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जो हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है, उसके लिए सभी क्रिकेट फैंस बड़े ही बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. कोई घर पर बैठकर टीवी पर इसका आनंद उठाएगा तो वही कोई स्टेडियम में जाने का प्लान बना चुका है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस महा मुकाबले में बारिश बाधा डाल सकती है. यह दावा किया जा रहा है कि इस दिन बारिश होने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो यह मैच बर्बाद हो सकता है, क्योंकि इसके लिए कोई रिजर्व डे की व्यवस्था नहीं है.

मौसम बिगाड़ सकती है खेल

भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि इस दिन बारिश होने की संभावना है, लेकिन 41% ही बारिश का अनुमान बताए जा रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस दिन मौसम कैसा रहता है. हालांकि क्रिकेट फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि वो यह मैच देख सके क्योंकि भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच जब भी कोई मुकाबला होता है तो दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस की नजर इस मैच पर होती है. इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप के लीग मैंचो में रिजर्व डे का कोई प्रावधान नहीं है. यानी कि अगर मैच नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ेगा.

टीम इंडिया का पलडा़ है भारी

अगर किसी सूरत में बारिश नहीं होती है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा, तो इस स्थिति में भी पाकिस्तान को नुकसान होगा, क्योंकि इस वक्त वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है जो सुपर आंठ से बाहर होने की कगार पर आ चुकी है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया का पलड़ा पूरी तरह भारी नजर आ रहा है. आपको बता दे कि पाकिस्तान की टीम भारत को अभी तक मात्र एक ही टी-20 वर्ल्ड कप में हरा पाई हैं और यह 2021 में हुआ था. इसके अलावा कभी ऐसा नहीं हो पाया है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment