Shubman Gill Century: शुभमन गिल ने शतक लगाते तोड़ डाला रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, इस मामले में बने नंबर वन

On: Saturday, October 11, 2025 4:30 PM
Shubman Gill Century

Shubman Gill Century: मौजूदा समय में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जहां दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की पारी खेली. एक कप्तान के रूप में अपना मैच खेल रहे शुभमन गिल ने शतक लगाने के साथ ही हिटमैन कहे जाने वाले रोहित शर्मा का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसी के साथ गिल ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में शुभमन गिल अपने आप को तेजी से साबित करने में जुटे हुए हैं.

Shubman Gill Century: रोहित शर्मा को शुभमन गिल ने छोड़ा पीछे

रोहित शर्मा का एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए शुभमन गिल अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर अपना दसवां शतक पूरा किया.

इस मामले में रोहित शर्मा अब दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं जिनके नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के इतिहास में 9 शतक है. इस मामले में यशस्वी जायसवाल 7 शतक के साथ तीसरे नंबर पर और ऋषभ पंत और केएल राहुल 6-6 शतक के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर कायम है.

इस मामले में की विराट कोहली की बराबरी

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का पहला मैच जो अहमदाबाद में खेला गया, उसमें गिल केवल 50 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन जब दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में उन्हें दूसरा टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला तो उन्होंने शानदार पारी खेली और 177 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्के लगाए.

अपनी इस पारी के साथ-साथ शुभमन गिल ने विराट कोहली के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी भी करने का काम किया है. इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में गिल का यह 19 वां शतक है. एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान के रूप में अब शुभमन गिल विराट कोहली की बराबरी पर आ चुके हैं.

Read Also: Pawan Singh : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का बड़ा ऐलान, इस बार नहीं लड़ूंगा चुनाव, पत्नी ज्योति सिंह ने भी दिया साफ संदेश

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment