एक ही दिन दो Vande Bharat Train पर हुई पत्थर बाजी, तोड़े गए खिड़की के शीशे

On: Thursday, September 5, 2024 10:05 PM
Vande Bharat Train

Stone Pelting On Vande Bharat Train: देश की हाई स्पीड ट्रेनों में से एक वनदे भारत पर आए दिन पथराव की खबर सामने आ रही है. यह गुरुवर की बात है जब रांची से पटना और वाराणसी से लखनऊ के लिए आ रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और बताया जा रहा है कि पत्थर बाजी के दौरान ट्रेन के कोच नंबर इ-1 की शीशे को बुरी तरह से तोड़कर नुकसान पहुंचाया गया है.

रांची से पटना आने के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस में यह घटना हुई है और बताया जा रहा है कि हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्र के पास जब ट्रेन धीमी गति से गुजर रही थी तब गाड़ी संख्या 22350 पर कुछ अज्ञात लोगों ने यह हरकत की है.

जांच कर रही है प्रशासन

जैसे ही वंदे भारत ट्रेन पर यह हमला हुआ अंदर बैठे यात्री पूरी तरह से डर गए. हालांकि रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है. आपको बता दे की आए दिन वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) के साथ हो रहे इस तरह के हादसे के बाद उसकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल प्रशासन इसकी जांच कर रहा है और बताया जा रहा है कि आरोपियों को इसकी सजा जरूर मिलेगी.

एक ही दिन में हुए दो हमले

आपको बता दे कि एक घटना रांची से पटना आ रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को लेकर है. वहीं दूसरी घटना वाराणसी से लखनऊ आ रही वंदे भारत ट्रेन के साथ हुई है. इन हमलों में दोनों ट्रेनों के एक-एक कोच किसी से बुरी तरह छूट गए हैं. हालांकि किसी तरह से यात्री को चोट आने की जानकारी सामने नहीं आई है. यह मामला सामने आने के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने जांच करना शुरू कर दिया है. वाराणसी- लखनऊ वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) पर चौकाघाट ढेलवरिया के पास कुछ शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी किया गया जो की वाराणसी जंक्शन से थोड़ी ही दूर पर स्थित है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment