टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी बिजी नजर आ रहा है, जहां अब बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (India vs Srilanka) के सीरीज की घोषणा कर दी है. आपको बता दे कि 26 जुलाई से मेजबान श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेगा. वही दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत एक अगस्त से होने वाली है.
माना जा रहा है कि जिंबॉब्वे के खिलाफ सीरीज के तुरंत समाप्ति के बाद टीम इंडिया- श्रीलंका (India vs Srilanka)का दौरा करेगी. हालांकि अभी तक इस सीरीज के लिए कप्तान की घोषणा नहीं की गई है लेकिन यह एक नए कप्तान और एक नए कोच के लिए एक शानदार सफर होगा.
कप्तान और कोच का शुरू होगा नया सफर
इस दौरे (India vs Srilanka) के साथ ही गौतम गंभीर का भारत के कोच के रूप में कार्यकाल शुरू होगा, जो राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. आपको बता दे कि कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का नाम सामने आ रहा है. टी-20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या श्रीलंका के लिए कप्तानी कर सकते हैं. वही वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभाल सकते हैं. माना जा रहा है कि श्रीलंका दौरे (India vs Srilanka) पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
ये है पूरा शेड्यूल
आपको बता दे कि इस वक्त टीम इंडिया जिंबॉब्वे दौरे पर है, जो पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है और वहां पर बतौर कोच वीवीएस लक्ष्मण टीम के साथ मौजूद है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ जो सीरीज की शुरुआत होगी, उसमें गौतम गंभीर मौजूद होंगे. अगर शेड्यूल की बात करें तो पहला टी-20 मुकाबला 26 जुलाई, दूसरा टी-20 27 जुलाई और तीसरा टी-20 29 जुलाई को होगा. अभी तक इस सीरीज के लिए दोनों देशों ने अपनी- अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है.