ICC T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया जहां बांग्लादेश के स्थान पर स्कॉटलैंड को चुने जाने का कारण आईसीसी रैंकिंग रही जिसने अब ग्रुप सी में क्वालीफाई कर लिया है, जिसमें पहले से इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल भी है. दरअसल दुबई में हुई बैठक के बाद आईसीसी द्वारा यह फैसला लिया गया कि बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर होगा, जिसकी आधिकारिक पुष्टि सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से आईसीसी ने की.
बांग्लादेश के जाते स्कॉटलैंड की T20 World Cup में एंट्री
आपको बता दें कि अब बांग्लादेश के हटने के बाद स्कॉटलैंड ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल के साथ खेलेगा, जहां पहला मैच 7 फरवरी को वेस्टइंडीज से है. दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था. साथ ही साथ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का यह भी आरोप था कि उनके सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर आईसीसी ने संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं दी.
आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने दुबई में एक बैठक आयोजित की, जिसमें बांग्लादेश की टूर्नामेंट में भागीदारी पर अंतिम निर्णय लिया गया. हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से अंतिम प्रयास के रूप में आईसीसी को पत्र लिखा गया जिसमें इस मामले को डिस्प्यूट रेजोल्यूशन कमेटी के पास भेजे जाने की अपील की गई लेकिन कमेटी को अपील सुनने का अधिकार नहीं है और उसने आईसीसी की अंतिम निर्णय को ही मान्यता दी.
इस कारण शुरू हुआ विवाद
इस पूरे मुद्दे की शुरुआत बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद हुई. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत में खेलना सुरक्षित नहीं बताते हुए टीम को भारत भेजने से मना कर दिया. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा जरूर जाहिर की लेकिन यह साफ कहा कि भारत में उनके खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है. इसके बाद यह फैसला लिया गया.
Read Also: Skoda Kylaq को मिला नया अवतार, Classic Plus और Prestige Plus वेरिएंट से बदला गेम










