Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने मंच से बताया ‘जयचंद’ का नाम, अक्षरा सिंह के सामने बोले – ‘इसने ही हम दोनों भाइयों के बीच कराई लड़ाई’

On: Wednesday, November 5, 2025 8:18 AM
Tej Pratap Yadav

Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का प्रचार अब अपने चरम पर है। प्रचार के आखिरी दिन महुआ विधानसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान देकर सियासी माहौल गर्म कर दिया। तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े के साथ मंच साझा करते हुए अपने विरोधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “यही वह जयचंद है जिसने हम दोनों भाइयों के बीच लड़ाई कराई”।

Tej Pratap Yadav: धोखाधड़ी से पिता से करवाया टिकट पर साइन

महुआ में हुई सभा के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने संबोधन में कहा “यही हम दोनों भाइयों के बीच लड़ाई लड़वाया है। हमारे बीमार पिता से धोखाधड़ी से टिकट पर साइन करवा लिया है। यह जयचंद है।” उन्होंने बिना नाम लिए RJD उम्मीदवार मुकेश रोशन पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी में कुछ लोगों ने लालू यादव की बीमारी का फायदा उठाकर टिकट बंटवाने में हेरफेर की।

पांच जयचंद में से एक है मुकेश रोशन

तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी में कई “जयचंद” छिपे बैठे हैं। “आज पांच जयचंद में से एक जयचंद का नाम आपके सामने खोल देता हूं। पांच जयचंद में से एक जयचंद मुकेश रोशन है, जो महुआ का विधायक है।” उन्होंने जनता से कहा कि अब सच्चाई सामने आ चुकी है और जनता ही इस बार असली फैसला करेगी।

भोजपुरी सितारों के साथ मंच साझा

तेज प्रताप यादव के साथ मंच पर भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े भी मौजूद थीं। दोनों अभिनेत्रीओं ने मंच से गाना गाकर और नारे लगाकर माहौल को जोशीला बना दिया। दोनों ने तेज प्रताप यादव के समर्थन में वोट मांगते हुए कहा कि महुआ की जनता इस बार सच्चाई और न्याय के साथ खड़ी होगी।

महुआ सीट पर तगड़ी टक्कर

महुआ विधानसभा सीट इस बार बिहार चुनाव का सबसे हॉट कॉन्टेस्टेड सीट बन गई है। यहां मुकाबला है

  • तेज प्रताप यादव (जन सुराज या अपनी पार्टी से)
  • डॉ. मुकेश रोशन (RJD उम्मीदवार)
  • संजय सिंह (LJP (R) उम्मीदवार – NDA गठबंधन)

2015 में तेज प्रताप यादव इसी सीट से विधायक बने थे। अब एक बार फिर वही सीट उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा की परीक्षा बन गई है।

बयान से गरमाई सियासत

तेज प्रताप यादव का यह “जयचंद” वाला बयान सिर्फ व्यक्तिगत आरोप नहीं बल्कि RJD के अंदरूनी मतभेदों को उजागर करता है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि तेज प्रताप अपने बयानों के ज़रिए यह दिखाना चाहते हैं कि पार्टी के भीतर कुछ नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव के बीच की दूरी बढ़ा रहे हैं।

महुआ की रैली में तेज प्रताप यादव का यह बयान चुनावी माहौल में नई हलचल पैदा कर गया है। भोजपुरी सितारों की मौजूदगी और जयचंद वाले तंज ने इस सभा को सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता तेज प्रताप यादव के इस आरोप पर क्या प्रतिक्रिया देती है और चुनाव नतीजों में इसका क्या असर पड़ता है।

Read Also: Tej Pratap Yadav: ‘तेजस्वी अभी बच्चा है, चुनाव बाद झुनझुना पकड़ाएंगे’ छोटे भाई को लेकर ये क्या बोल गए तेज प्रताप यादव

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment