Tejashvi Yadav On Nitish Kumar: जहानाबाद के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट की छात्रा के साथ जो बर्बरता हुई, अब उसने एक अलग ही रूप ले लिया है. एक तरफ देखा जाए तो उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आदेश के बाद एसआईटी का गठन किया गया और अब इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो इसे लेकर अब कई बड़े नेता सरकार को घेरते दिख रहे हैं. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए उन्हें घेरने की कोशिश की है और इस मामले पर निशाना साधा है.
Tejashvi Yadav ने नीतीश सरकार को घेरा
इस मामले में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए और बिहार की विधि व्यवस्था का हवाला देते हुए तेजस्वी यादव ने कहां ‘भ्रष्ट तंत्र व मशीनी यंत्र निर्मित डबल इंजन की एनडीए सरकार अत्याचार्यों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और बलात्कारियों का उपकरण बन चुकी है. वोट खरीदी से बनी बिहार की असंवेदनशील नीतिश सरकार संपूर्ण बिहार में नाबालिग बेंटियो, छात्राओं और महिलाओं पर जुल्म ढा़ रही है. सत्ता संपोषित अत्याचारी होने के कारण सरकार के कर्ताधर्ता रोंगटे खड़े करने वाली इस विभत्स घटनाओं पर मौन धारण कर महात्मा बनने का स्वांग रचा रहे हैं.
आगे तेजस्वी ने कहा मधेपुरा में विधवा महिला के साथ सामूहिक बलात्कार व हत्या, खगड़िया में 4 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ जघन्य सामूहिक दुष्कर्म व हत्या, पटना में जहानाबाद की नीट छात्रा के साथ दुष्कर्म क्रूरता पूर्ण हत्या और सत्ता संरक्षित लीपा पोती दर्शाती है कि यह सरकार निर्मम क्रूर अमानवीय हो चुकी हैं.
नीट छात्रा मौत मामले में हर दिन नए खुलासे
नीतीश कुमार की चुप्पी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा बिहार की विधि व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है. मुख्यमंत्री की चुप्पी अपराधिक है. आपको बता दे किं नीट छात्रा मौत मामले में हर दिन नए खुलसे हो रहे हैं. पहले पुलिस और प्रशासन ने दुष्कर्म की आशंका को साफ तौर पर खारिज किया लेकिन परिजन लगातार ये आरोप लगाते रहे कि उनकी बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई तो हर किसी के होश उड़ गए. इसके बाद अब गहनता से इस मामले की जांच हो रही है.
Read Also: Tejashvi Yadav: राजद में लालू राज खत्म, तेजस्वी बनेंगे पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष








