Tejashvi Yadav Security: तेजस्वी यादव की घटी सुरक्षा, इन एनडीए नेताओं की सुरक्षा में बढ़ोतरी

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जिन्हें पहले Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी, अब उनकी सुरक्षा को हटाकर उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. साथ ही साथ एनडीए के कई नेता ऐसे हैं जिनकी सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है.

On: Friday, January 23, 2026 6:18 AM
Tejashvi Yadav Security

Tejashvi Yadav Security: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जो लगातार कई मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष पर हमलावर रहते हैं, अब उनकी सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल तेजस्वी यादव जो अभी तक Z कैटेगरी के सुरक्षा घेरे में थे, अब उनकी सुरक्षा को घटाकर उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. वही बिहार के कई ऐसे मंत्री है जिनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है जिसमें कई बड़े-बड़े नाम शामिल है.

Tejashvi Yadav Security: इन नेताओं की घटी सुरक्षा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अलावा देखा जाए तो बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और एमएलसी मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विधानसभा पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी की Y श्रेणी सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई है. दरअसल सुरक्षा एजेंसी द्वारा नई खतरे के आकलन के आधार पर इन नेताओं के खिलाफ यह फैसला लिया गया है.

एनडीए के इन नेताओं की बढी़ सुरक्षा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन जिन्हें हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है, अब वह Z श्रेणी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी को भी Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री और जदयू से सांसद ललन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मंगल पांडे भी उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें Z श्रेणी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सुरक्षा को Y की जगह अब Y प्लस कैटेगरी में तब्दील किया गया है. आपको बता दें कि जितने भी बड़े-बड़े नेता होते हैं उनके खतरे के आकलन को देखते हुए उन्हें उस हिसाब से सुरक्षा प्रदान की जाती है, जो Z श्रेणी के सिक्योरिटी होती है वह सबसे ज्यादा हाई लेवल सिक्योरिटी होती है जिसमें 22 कर्मियों का सिक्योरिटी कवर होता है जिसमें चार या फिर 6 एनएसजी कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. जिस व्यक्ति को यह सुरक्षा दी जाती है उसके सुरक्षा का सारा खर्च राज्य सरकार उठाती है.

Read Also: Free Solar Light In Bihar: बिहार के हर घर की छत पर लगेगा मुफ्त सोलर लाइट, सीएम नीतीश ने की बड़ी घोषणा

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment