NEET पेपर लीक मामले में अब Tejashwi Yadav आए सामने, कहा- जिसकी गलती है उसे गिरफ्तार करो

On: Friday, June 21, 2024 9:08 PM
NEET

इस वक्त देश भर में नीट (NEET) पेपर लीक मामले को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है. वहीं छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. आपको बता दे कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पर्सनल सेक्रेटरी प्रीतम कुमार का नाम नीट पेपर लीक मामले में जोरों शोरों से सामने आ रहा है, जहां अब इसे लेकर तेजस्वी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी यादव का साफ तौर पर कहना है कि अगर उनके पर्सनल सेक्रेटरी से इस तरह की गलती हुई है तो उन्हें गिरफ्तार कर लेना चाहिए. उन्हें इस बात से कोई परेशानी नहीं है. इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने अब नीतिश सरकार पर मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप भी लगाया है. साथ ही साथ उन्होंने कई ऐसी बात कही है जिस वजह से बिहार की सियासत में एक नया भूचाल आ गया.

NEET मामले में तेजस्वी ने दिया बयान

काफी समय से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पर्सनल सेक्रेटरी को लेकर बयान बाजी चल रही थी, जहां अब तेजस्वी यादव ने इस मामले पर कहा है कि जो भी इस मामले में सामने आ रहे हैं, उनसे पूछताछ की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीए पीएस सबको बुलाए और पूछताछ कर ले. हमारे पीए पर तो सिर्फ विजय सिंह बोल रहे हैं लेकिन मैं कहता हूं कि आप बुलाकर पूछताछ कीजिए. आगे तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी असली आरोपी को बचाना चाहती हैं, इसलिए मामले को डायवर्ट किया जा रहा है. तस्वीर सामने है सम्राट चौधरी के साथ आरोपी की, उस पर क्या बोलेंगे.

बुला ले मेरे सहायक को और अगर गलती की है तो गिरफ्तार कर ले. हमको कोई दिक्कत नहीं है लेकिन इस सब बीच में मेरा नाम घसीटने से किसी को कोई फायदा नहीं होगा. तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर यह स्पष्ट कह दिया है कि नीट (NEET) पेपर लीक का मास्टरमाइंड अमित आनंद है और उस पर हर हाल में कार्रवाई की जानी चाहिए. इस वक्त देखा जाए तो पूरे देश भर में छात्रों के साथ-साथ नेताओं के बीच हंगामा मचा हुआ है.

कुछ दिन पहले ही बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि पेपर लीक करने वाले आरोपियों के लिए तेजस्वी यादव के पर्सनल सेक्रेटरी प्रीतम कुमार ने ही कमरों की बुकिंग करवाई थी.

बीजेपी पर किया पलटवार

नीट (NEET) पेपर लीक मामले को लेकर लगातार पक्ष और विपक्ष के बीच बयान बाजी चल रही है. तेजस्वी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा प्रायोजित पेपर लीक का अपना अर्थशास्त्र है. पेपर लीक बीजेपी का इलेक्ट्रोल बाँंड बन चुका है. इतना ही नहीं गेस्ट हाउस से पुलिस ने जिन भी लोगों को पकड़ा है, वह तेजस्वी के पर्सनल सेक्रेटरी से जुड़े हुए हैं. इस वजह से तेजस्वी का नाम जोरों से सामने आ रहा है. दरअसल जिस दिन नीट (NEET) की परीक्षा हुई, उसी दिन बिहार पुलिस ने परीक्षार्थी समेत अन्य की गिरफ्तारी की लेकिन एनटीए ने बिहार पुलिस की मूल प्रश्न पत्र की कॉपी भी एक महीने तक नहीं दी.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment