TejPratap Yadav Workout Video: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव राजनीति के साथ-साथ अपनी बेबाकी और निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं. परिवार और पार्टी से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी एक नई पार्टी बनाई है जिसका उन्होंने जनशक्ति जनता दल नाम रखा है, जिसके वह राष्ट्रीय अध्यक्ष है.
इस बार बिहार चुनाव में महुआ सीट से तेज प्रताप यादव बुरी तरह हारे जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लॉगिंग करते हुए देखा गया. अब सोशल मीडिया पर उनका वर्कआउट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने खूब चर्चा बटोरी है.
जिम में पसीना बहाते दिखे TejPratap Yadav
सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव का वर्कआउट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके अलग अंदाज की खूब चर्चा हो रही है. वीडियो में यह देखा जा सकता है कि किस तरह तेज प्रताप यादव जिम में पसीना बहा रहे हैं. कभी बांसुरी, कभी गिटार तो कभी जिम में तेज प्रताप यादव का यह अवतार देखकर उनके चाहने वाले उन्हें ऑलराउंडर भी कह कर बुलाते हैं.
उनके इस वीडियो पर हजारों व्यू आ चुके हैं और लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव ने हाल ही में टी वाई ब्लॉग नाम से अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया था जिसमें उनके एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं.
6 साल के लिए पार्टी से हुए निष्कासित
सोशल मीडिया पर परिवार की सहमति के बिना तेज प्रताप यादव ने जो अपनी दूसरी शादी की फोटो वायरल की थी, उससे नाराज होकर लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया, जिसके बाद उन्होंने अपने खुद की पार्टी बनाई. तेज प्रताप को अक्सर ये कहते हुए देखा जाता है कि अब वह दोबारा राष्ट्रीय जनता दल में नहीं जाएंगे, जहां महुआ से चुनाव हारने के बाद वह दोबारा से कंटेंट क्रिएशन और ब्लागिंग की दुनिया में आ चुके हैं जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Read also: Bihar Politics: BJP की सीटें अधिक होने के बावजूद नीतीश कुमार CM क्यों? चिराग पासवान का बड़ा बयान








