Anant Singh: अनंत सिंह से छीना जा रहा आलीशान बंगला, गाय- घोड़े और 8- 10 गाड़ियों की नए आवास में नहीं है व्यवस्था

On: Thursday, December 11, 2025 2:47 PM
Anant Singh new house

Anant Singh New House: मोकामा के विधायक और बाहुबली अनंत सिंह का अब पता बदलने वाला है, जहां पहले के मुताबिक उन्हें मिलने वाली सुविधाएं और जगह काफी कम है. दरअसल अनंत सिंह जिस तरह के शौकीन है, उस मुताबिक उन्हें जो नया फ्लैट मिला है वह उन्हें छोटा लग सकता है. आरजेडी छोड़ इस बार जदयू से चुनाव लड़ने वाले अनंत सिंह को बिहार विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल हुई है जहां उन्हें सरकार की ओर से नया डुप्लेक्स फ्लैट आवंटित किया गया है.

उन्हें वीरचंद पटेल पथ पर स्थित 11/08 नंबर का सरकारी आवास दिया गया है. मौजूदा समय में विधायक जो पटना के माल रोड स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं, वह उनकी पत्नी नीलम सिंह को आवंटित है, जिसमें उन्होंने चुनाव में जीतने के बाद 50000 से भी ज्यादा लोगों को भोज दिया था.

Anant Singh: नए आवास में है जगह की कमी

दरअसल माल रोड वाला जो बंग्ला है, उसकी बाउंड्री बहुत बड़ी है जिसमें अनंत सिंह अपने घोड़े समेत कई गाय और भैंस को रखते थे और उनके चारे की पूरी व्यवस्था होती थी. साथ ही साथ उनके पास गाड़ियों की इतनी बड़ी गैराज थी कि उनकी चार-पांच लग्जरी गाड़ियां उसमें आराम से खड़ी हो सकती थी, लेकिन जो नया डुप्लेक्स आवास है उसमें जगह की थोड़ी कमी है. इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 3693 वर्ग फुट है.

इतनी जगह में ना ही तो पशुपालन की गुंजाइश है ना ही 8-10 लग्जरी गाड़ियों के खड़ा करने की जगह है. अनंत सिंह को जो फ्लैट मिल रहा है, वह पहले आरजेडी एमएलसी राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई सुनील सिंह को मिला था. अब यहां उनके लोग रहते हैं जिन्हें जल्द ही आवास खाली करना होगा.

सुविधाओं से भरपूर है अनंत सिंह का नया आवास

2005 में विधायक बनने के बाद से ही अनंत सिंह को पटना के माल रोड पर एक बहुत बड़ा बंगला मिला था, जो किसी हवेली से कम नहीं. माल रोड वाला बंग्ला अनंत सिंह के जीवन शैली के बिल्कुल अनुरूप था जो उनके मवेशियों घोड़ा और उनके काफिले एक खिलाड़ियों से भरा रहता था लेकिन अब उन्हें इसकी आदत छोड़नी होगी.

हालांकि अनंत सिंह को जो नया आवास आवंटित किया गया है वह पूरी तरह सुख सुविधाओं से भरा है जिसमें पंखा लाइट इसी और फ्रिज के साथ-साथ यह दो मंजिला डुप्लेक्स पूरी तरह से फर्निश्ड है जिसमें विधायक की आवश्यकता के अनुसार सारी चीज उपलब्ध है.

Read Also: Patna School Timing: ठंड के कारण बदली पटना के स्कूलों की टाइमिंग, कक्षा 8 तक के समय में हुआ बदलाव

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment