Hi-tech Hospital: मनेर के युवक की दानापुर के हाइटेक हॉस्पिटल में मौत, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़

On: Monday, October 6, 2025 11:49 AM
Hi-tech Hospital

Hi-tech Hospital: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ में हाइटेक हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मनेर के छितनावा निवासी जितेंद्र राय के 25 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. गुस्साए परिजनों ने एक एंबुलेंस और तीन गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. साथ ही साथ अस्पताल के बिलिंग काउंटर को भी नुकसान पहुंचाया.

इस पूरे मामले की जैसे ही सूचना पुलिस को प्राप्त हुई तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया. मृतक के परिजनों का यह आरोप है कि युवक की मौत के बाद जब अस्पताल प्रशासन से वो बात करने गए तो अस्पताल के बाउंसर ने उनके साथ मारपीट की और महिलाओं पर भी हाथ उठाया.

Hi-tech Hospital: ये है पूरा मामला

छितनावा के जितेंद्र राय के पुत्र आकाश कुमार लगभग एक महीने पहले ही हाथ की नस में दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे. ऑपरेशन के बाद उन्हें चार दिन पहले छुट्टी दे दी गई थी लेकिन जब कमर और पैर में दर्द होने पर उन्हें दोबारा हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया गया तो कुछ समय तक उनकी हालत ठीक थी, लेकिन बाद में कमजोरी आने लगी.

डॉक्टर ने परिजनों से खून की व्यवस्था करने को कहा लेकिन जब शाम तक कोई व्यवस्था नहीं हुई तो अस्पताल प्रबंधन ने आकाश को आईसीयू के वेंटिलेटर पर भर्ती कर दिया और परिजनों को मरिज को बाहर से दिखाया गया. इसके कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों का हंगामा शुरू हो गया.

सीसीटीवी की हो रही जांच

मौत के पीछे अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हार्ट अटैक आने के कारण युवक की मौत हो गई. इतना सुनने के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा और जमकर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. परिजनों ने गुस्से में जमकर पथराव किया और दो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंचे एसएसपी ने पूरे मामले को संभाला और बताया कि परिजनों को पुलिस से शिकायत करनी चाहिए थी ना कि कानून अपने हाथ में लेकर इस तरह से हंगामा करना चाहिए था. हालांकि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है और इस पूरे मामले की जांच हो रही है.

Read Also: Pawan Singh Wife Jyoti Singh: सामने आया पवन सिंह का असली चेहरा, पत्नी ज्योति सिंह ने कहा- मेरे सामने एक लड़की को होटल में….

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment