महज 100 ग्राम वजन बढ़ जाने के कारण पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मैच से पहले विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) डिसक्वालीफाई होने के चलते बाहर हो गई. इसके बाद उन्होंने सबसे बड़ी अदालत कोर्ट आफ आर्बिट्रेशन में इसके खिलाफ अपील की थी जिसमें उम्मीद थी कि उन्हें कम से कम सिल्वर मेडल दिया जाएगा, लेकिन उनके हाथों निराशा लगी और अब वह खाली हाथ देश लौट रही है, लेकिन भारत को इस बेटी पर गर्व है.
यही वजह है कि भारत में विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के शानदार स्वागत की पूरी तैयारी हो रही है और अब हर कोई उनका इंतजार कर रहा है. इतना ही नहीं उनके पहुंचने के बाद एक बहुत बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहेंगे.
मिलेंगे चार करोड रुपए
पेरिस ओलंपिक में पहुंचना ही यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात होती है. भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने इसमें बेहद ही शानदार प्रदर्शन करके दिखाया. मेडल पक्का करने के बाद विनेश फोगाट को फाइनल मैच से पहले ज्यादा वजन के चलते डिसक्वालीफाई कर दिया गया था. हालांकि बीते दिनों उनके जोश और जज्बे को लेकर हरियाणा सरकार ने यह ऐलान किया था कि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 4 करोड रुपए दिए जाएंगे.
इसके अलावा पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप के युवकों ने विनेश फोगाट को दो एकड़ जमीन और 11 लाख नगद देने की घोषणा की है. विनेश ने भले ही पेरिस ओलंपिक में अपनी उम्मीद के मुताबिक मेडल नहीं जीता हो लेकिन उन्होंने पूरे देश का दिल जीत है.
चैंपियन की तरह किया जाएगा सम्मान
17 अगस्त को सुबह 10:00 बजे विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी जहां उनका भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने एक पोस्ट शेयर किया है और उन्होंने बताया है कि जैसे ही विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी, उसके बाद द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर हरियाणा के चरखी दादरी के बताली गांव तक रोड शो किया जाएगा.
इस दौरान हरियाणा सरकार भी विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन करेगी. विनेश फोगाट के भाई हरीविद्र फौगाट ने इस पूरे कार्यक्रम का रूट मैप तैयार किया है. आपको बता दे की महिलाओं की 50 किलोग्राम वेट कैटेगरी के फाइनल से पहले ही विनेश को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था.