Water Metro In Patna: तैयार हो जाए पटनावासी, इस दिन से शुरू होगी वाटर मेट्रो, पटना पहुंचा पहला जहाज

On: Sunday, September 28, 2025 1:49 PM
Water Metro In Patna

Water Metro In Patna: पटना में बहुत जल्द ही वाटर मेट्रो की शुरुआत होने वाली है, जिससे राजधानी वासियों को एक बहुत बड़ी सौगात मिलेगी. इस सेवा की शुरुआत के लिए एक इलेक्ट्रिक जहाज कोलकाता से पटना पहुंच चुका है. पटना के गायघाट टर्मिनल पर इस जहाज को फिलहाल के लिए रखा गया है. जैसे सरकार की ओर से हरी झंडी मिलेगी, इस वाटर मेट्रो को पटना के अलग-अलग गंगा घाटों से होते हुए दीघा घाट तक चलाया जाएगा. यानी कि अब पटना वासी भी गोवा, मुंबई और सिंगापुर की तरफ वाटर मेट्रो का आनंद ले पाएंगे.

Water Metro In Patna: इस दिन से होगी वाटर मेट्रो की शुरुआत

माना जा रहा है कि वाटर मेट्रो की शुरुआत 2 अक्टूबर 2025 से हो सकती है जो कंगनघाट से लेकर दीघा घाट तक चलेगी. इस जहाज में एक साथ 75 यात्री सफर कर पाएंगे. साथ ही साथ सरकार का लक्ष्य है कि अगले महीने से जहाज की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाए. कंगन घाट से लेकर दीघा घाट तक लगभग 21 किलोमीटर तक वाटर मेट्रो का परिचालन शुरू किया जाएगा.

इस वाटर मेट्रो को बड़े ही खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसके जरिए दैनिक यात्री और विदेशी पर्यटक भी इससे आकर्षित हो सकते हैं. कोलकाता से कुल 25 वाटर मेट्रो इलेक्ट्रिक जहाज मंगाएं गए हैं जिसमें से पहला जहाज पटना पहुंच चुका है.

करोड़ों में हुई डील

आपको बता दें कि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर 20 सितंबर 2025 को IWAI और बिहार सरकार के बीच लगभग 908 करोड रुपए का समझौता हुआ था, जिसका एकमात्र उद्देश्य है गंगा किनारे बसे पटना शहर में आधुनिक टर्मिनल और मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी के जरिए परिवहन को बढ़ावा दिया जाए. इससे प्रदूषण में कमी जरूर आएगी और यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी. साथ ही साथ यात्रा के समय में भी काफी कटौती की जा सकती है.

Read Also: Mahila Rojgar Yojana: खाते में नहीं आए ₹10000, नीतीश कुमार ने दी अगली तारीख

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment