कार ड्राइविंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
कार चलते समय अक्सर लोग लापरवाही करते हैं. जिसके वजह से वाहन में कई तरह की समस्या होने लगती है
अगर आप चाहते हैं कि आप कार को
लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के चलाएं. तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा.
कार चलते समय गियर लीवर पर हाथ रखने से बचें. ऐसा करने से गियर के पार्ट्स जल्दी घिसते हैं.
अगर आप कार चलते समय क्लच पर पैर रखते हैं. तो ऐसा करने से बचें ऐसा करने से क्लच असेंबली जल्द खराब हो जाती है.
यदि आप पहाड़ों में ड्राइविंग करते हैं तो इस बात का ख्याल रखें की क्लच की जगह आप हैंड ब्रेक का इस्तेमाल करें.
यदि आप ट्रैफिक या रेड लाइट पर रुकते हैं. तो कार को गियर में रखने की बजाए न्यूट्रल में कर दें.
हाईवे पर ड्राइविंग कर रहे हैं तो विंडो ग्लास को हमेशा बंद रखें. इससे आपके गाड़ी में ईंधन की खपत कम होगी.