सावन का महीना भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय माना जाता है, जिस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा होती है.
यही वजह है कि सावन के महीने की शुरुआत होने के साथ ही भक्त महादेव को प्रसन्न करने में जुट जाते हैं.
इस बार आषाढ़ पूर्णिमा 21 जुलाई को पड़ रही है, जिसके अगले दिन 22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है.
सावन 2024 का समापन 19 अगस्त 2024 को होगा और इस बार कुल पांच सोमवार पड़ रहे हैं.
अगर आप सावन में भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करें.
सोमवार के दिन भगवान शिव का नमन करते हुए ओम नमः शिवाय का जाप करें जिससे आपके सभी दुख और रोग मिट जाएंगे.
सावन के सोमवारी के दिन गंगाजल युक्त पानी से स्नान करना काफी शुभ होता है.
इस दिन सफेद कपड़े धारण करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.