दिल्ली आने वाला हर व्यक्ति सबसे पहले इंडिया गेट जरूर देखने की इच्छा रखता है, जो दिखने में बड़ा खूबसूरत है.

रात के वक्त अगर इंडिया गेट का दीदार किया जाए तो इसका मजा दोगुना हो जाता है.

यह बात कम लोग जानते होंगे कि आज जहां पर इंडिया गेट बना हुआ है, वहां पहले कभी रेलवे लाइन हुआ करती थी. उस समय यहां आगरा-दिल्ली रेलवे लाइन थी.

इंडिया गेट का निर्माण 1921 में शुरू हुआ जिसके बाद इस रेलवे लाइन को यमुना नदी के पास ट्रांसफर कर निकाला गया.

इंडिया गेट को बनने में करीब 10 साल लगे थे, जिसको डिजाइन एडविन लुटियंस ने किया था और इसकी आधारशिला ड्यूक आँफ कनॉट ने रखी थी.

इंडिया गेट को बनने में करीब 10 साल लगे थे, जिसको डिजाइन एडविन लुटियंस ने किया था और इसकी आधारशिला ड्यूक आँफ कनॉट ने रखी थी.