खिलाड़ी या कप्तान किसके पास जाती है वर्ल्ड कप की ट्रॉफी
T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों हराकर जीत लिया है.
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद देखा जा रहा है कि हर खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ पोज दे रहे है. कुछ खिलाड़ी तो ट्रॉफी के साथ सोए भी नजर आए.
एक फोटो में कप्तान रोहित शर्मा के बेडरूम में ट्रॉफी दिख रही है, वही एक तस्वीर में सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी ट्रॉफी के साथ सोते नजर आ रही है.
ऐसे में कुछ लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर यह ट्रॉफी जाती किसके पास है.
आपको बता दे कि ना ही तो टीम के कप्तान और ना ही टीम के किसी खिलाड़ी को यह ट्रॉफी दी जाती है. यह बीसीसीआई को सौंपी जाती है.
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को खिलाड़ियों को नहीं दिया जाता है, जो असली ट्रॉफी होती है उसे आईसीसी अपने पास रखता है जबकि रेप्लिका ट्रॉफी को टीम को दिया जाता है.
आईसीसी ने हर टीम के हिसाब से ट्रॉफी रखी है और शोकेस बना रखा है. टीम के खिलाड़ी इसे अपने पास नहीं रख सकते हैं. बस क्रिकेट बोर्ड को इसे रखने की अनुमति होती है.
T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी में चांदी का इस्तेमाल किया जाता है. वही वनडे वर्ल्ड कप की जो ट्रॉफी होती है, उसमें सोने का इस्तेमाल किया जाता है.