जनवरी 2025 में बिकने वाले Top 5 बाइक्स

भारत जैसे देश में बड़ी संख्या में लोग बाइक चलाना पसंद करते हैं. 

यही वजह है कि भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्या में बाइक्स की बिक्री होती है.

जनवरी 2025 के दौरान देश भर में टॉप फाइव बाइक्स की कुल 628536 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

पहले नंबर पर हीरो मोटोकाॅर्प की हीरो स्प्लेंडर की 259431 यूनिट की बिक्री की गई है.

Number 1

दूसरे नंबर पर Honda की Shine की बिक्री हुई है. इसके कुल 168290 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

Number 2

वही हम बात करें अगर तीसरे नंबर पर तो बजाज Bajaj की Pulser ने कुल 104081 यूनिट्स की बिक्री की है.

Number 3

चौथे नंबर पर हीरो  मोटोकाॅर्प की HF Deluxe बाइक को पसंद किया गया है. इसके कुल 62223 यूनिट की बिक्री हुई है.

Number 4

वही पांचवें नंबर पर TVS की बाइक Apache को जगह मिली है. जिसकी कुल 34511 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

Number 5