पटना के बेली रोड पर स्थित यह उद्यान पक्षी, जानवरों एवं फुल-फल के पौधों-पेड़ो के भरा पूरा है | यहाँ के कृत्रिम झील में नौकायन किया जा सकता है |
पटना मरीन ड्राइव
मुंबई के मशहूर मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनाए गए पटना के मरीन ड्राइव पर फुर्सत के पल बिताने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है|
गोलघर
बिहार प्रांत की राजधानी पटना में गाँधी मैदान के पश्चिम में यह स्थित है। अंग्रेजो द्वारा अंनाज संग्रह के लिए इसे बिहार के भीषण आकाल के बाद बनवाया गया था
इको पार्क
पटना के मध्य यह एक अत्यंत मनोरम बाग है जिसमे कई तरह के पेड़-पौधे और घास के मैदान है | बाग में एक झील भी हा और टहलने वालो के लिए ट्रैक भी है |
बुद्ध स्मृति पार्क
पटना स्टेशन के पर बनाये गये इस सुरम्य बाग में एक बुद्ध स्तूप है और एक तरफ विपसना केंद्र भी है| यहाँ ऐतहासिक गौरव पर आधारित लेजर द्वारा दृश्य श्रव्य कार्यक्रम भी होता है|
बिहार संग्रहालय
बिहार संग्रहालय पटना के प्रसिद्ध आकर्षणों में से एक है, जिसे बिहार के इतिहास की जानकारी देने और वर्तमान पीढ़ी के दिलों में सम्मान और गर्व की भावना पैदा करने के लिए बनाया गया है.
श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र
श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र तीन मंजिला भवन है जिसकी प्रत्येक मंजिल विज्ञान से संबंधित विशिष्ट विषयों के लिए समर्पित है.
कुम्हरार पार्क
यहां खुदाई में एक मृदभांड का टुकडा मिला है जिस पर धनवंतरि का नाम लिखा है. यानी चौथी पांचवी शताब्दी में यहां समृद्ध चिकित्सालय था.