इस बार का सावन 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है जहां शिव भक्तों के लिए यह महीना बडा़ ही पावन होता है.

सावन में हरे रंग का अपना एक अलग महत्व होता है, जहां पूजा पाठ करने के दौरान औरतें हरे रंग से श्रृंगार करती है.

सावन में हरा वस्त्र, हरी चूड़ी, हरी बिंदी लगाने का चलन है, जिसकी अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक मान्यताएं हैं.

कई बार आपके दिमाग में यह आता होगा कि आखिर सावन के महीने का हरे रंग से क्या संबंध है और यह इतना महत्वपूर्ण क्यों है.

आपको बता दे कि सावन ऐसे समय में होता है जब लोग मानसून की बारिश के कारण प्राकृतिक से एक मजबूत जुड़ाव महसूस करते हैं. पेड़ का हरा रंग प्राकृतिक दुनिया के साथ इस गहरे बंधन की याद दिलाता है.

अगर आध्यात्मिक महत्व की बात करें तो हरा रंग हृदय चक्र का प्रतीक होता है जो प्रेम करना और क्षमता का प्रतिनिधित्व करता है जिनका संबंध भगवान शिव से है.

ऐसी मान्यता भी है कि हरे रंग मन और शरीर पर शांत प्रभाव डालता है.