Pawan Singh Security: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों काफी सुर्खियों में छाए हुए हैं, जहां बिहार विधानसभा चुनाव से पहले यह चर्चा चल रही है कि इस बार पवन सिंह चुनाव लड़ने की तैयारी में है. हालांकि इस बीच देखा जाए तो गृह मंत्रालय द्वारा पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आईबीपीएस परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने पवन सिंह के लिए सुरक्षा मुहैया कराई है. इसके बाद पवन सिंह अब 24 घंटे सुरक्षा की घेरे में रहेंगे.
Pawan Singh Security: विआईपी को मिलती है Y श्रेणी की सुरक्षा
पवन सिंह को जो वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है, वह अधिकांश रूप से नेता लोगों को मिलती है, जिसमें कई वीआईपी लोग शामिल हैं. उसमें उन्हें 8 सुरक्षा गार्ड मिलेंगे. इस श्रेणी में तीन शिफ्ट में तीन सुरक्षाकर्मी पवन सिंह को सुरक्षा प्रदान करेंगे. हाल ही में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह उनसे मिलने फ्लाइट पर आई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हुई जिसके बाद रोती हुई उन्होंने एक वीडियो बनाया.
विवाद इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि अब केवल दोनों की तरफ से बयान बाजी हो रही है. चुनाव से पहले पवन सिंह की निजी जिंदगी इस वक्त काफी चर्चा में है और हर कोई इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा.
लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
हाल ही में पवन सिंह ‘राइज एंड फॉलस शो से बाहर निकले हैं, जिसके बाद उन्हें दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करते हुए देखा गया. पिछले चुनाव में काराकाट से पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ने का काम किया था. दरअसल लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पवन सिंह को आसनसोल से चुनाव का टिकट दिया लेकिन पवन सिंह ने टिकट लौटा दिया क्योंकि पवन सिंह काराकाट से चुनाव लड़ना चाहते थे.
हालांकि यह सीट उपेंद्र कुशवाहा को भी नहीं मिली. वह चुनाव में नंबर तीन पर रहे और नंबर दो पर पवन सिंह रहे. यह सीट लेफ्ट पार्टी को मिली, पर इस बार पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा से जो दिल्ली में मुलाकात की, उससे यह स्पष्ट हो चुका है कि दोनों के बीच सब ठीक है. यही वजह है कि पवन सिंह के बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने को लेकर अब मुहर लगाती नजर आ रही है.
Read also: Bihar Chunav 2025: वोटिंग करने से पहले अपने पास रखें ये जरूरी डॉक्यूमेंट, वरना बूथ पर ‘नो एंट्री’