Durga Puja पर पूरे बिहार में 10000 से ज्यादा पुलिस बल होंगे तैनात, पटना में 2200 जवानों की लगी ड्यूटी

पूरे भारत में दशहरा (Durga Puja) का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, जहां इसकी शुरुआत होने के साथ ही सड़कों पर एक अलग ही रौनक नजर आती है पर इसी के साथ असामाजिक तत्व द्वारा किसी तरह की अनहोनी को लेकर प्रशासन भी अलर्ट रहती है और अब बिहार पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आ रही है, जहां पूजा पर्व (Durga Puja) के शांतिपूर्ण समापन एवं प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है. खास तौर पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना है और इस दौरान वह सुरक्षित महसूस करें.

पूरे बिहार में होगी पुलिस बल की तैनाती

इस वक्त देखा जाए तो पूरे बिहार में 10000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें डीएसपी रैंक के 31 ऑफिसर, पुलिस निरीक्षक और एएसआई रैंक के 450 पुलिसकर्मी सहित दंगा निरोधी 10 से 12, सिपाही- होमगार्ड के 10000 कर्मी शामिल है. सिर्फ पटना में 6 पुलिस उपाधीक्षक 80 पुनि/पुअनि, एक दंगा निरोधी 2200 पीटीसी प्रशिक्षु सिपाही गृह रक्षक शामिल है. इसी के साथ असामाजिक और अराजक तत्वों पर लगातार निगरानी भी रखी जा रही है.

अब संवेदनशील जगहों की निशानदेही कर खास चौकसी करने के लिए 24 घंटे पेट्रोलिंग करने की हिदायत दी गई है. इतना ही नहीं दुर्गा पूजा (Durga Puja) पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए भीड़भाड़ वाली जगह पर भी निगरानी रखी जाएगी.

इस बार 16000 मूर्ति होगी स्थापित

आपको बता दे कि हर साल बिहार में दुर्गा पूजा (Durga Puja) के अवसर पर 15 से 16000 मूर्तियां स्थापित होती है. अगर 2023 की बात करें तो 1559 मूर्ति को बैठाया गया था और इस साल लगभग 16000 के करीब प्रतिमाएं स्थापित होगी. यही वजह है कि प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है ताकि सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनी रहे. पुलिस कर्मी सादे लिबास में तैनात रहेंगे और जो भी इस त्योहार के दौरान जानबूझकर किसी तरह की अनहोनी करने की कोशिश करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी.

Leave a Comment

सेहत से जुड़े सीक्रेट्स जो डॉक्टर नहीं बताते जीवन आसान बनाने के सुपर सीक्रेट्स! बाइक और कार के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते बिहार का पारंपरिक त्योहार- सतुआनी पर्व पटना के प्रमुख बाजार जहां आपको ज़रूर शॉपिंग करनी चाहिए बिहार की सांस्कृतिक धरोहर