बिहार के सुल्तानगंज से देवघर तक 108 किलोमीटर लंबी Shravani Mela 2024 हुई शुरु, लोगों का उमरा जनसैलाब

On: Monday, July 22, 2024 6:37 PM
Shravani Mela 2024

Shravani Mela 2024: 22 जुलाई से सावन जैसे पावन महीने की शुरुआत हो चुकी है जहां हर तरफ शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. आपको बता दे कि झारखंड के देवघर स्थित बाबा धाम में विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेले (Shravani Mela 2024) के पहले ही दिन लोगों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिला, जहां सुबह 3:00 बजे मंदिर का पट खोलने के बाद पारंपरिक रूप से कांचा जल पूजा और सरदारी पूजा हुई जिसके बाद अर्घा से जलपान का सिलसिला शुरू हो गया, जिसके लिए कांवरियों की करीब 10 किलोमीटर लंबी कतार लग गई.

आपको बता दे कि जब भी सावन महीने की शुरुआत होती है तो बिहार के सुल्तानगंज स्थित उत्तर वाहिनी गंगा से लेकर जल लेकर प्रतिदिन लाखों कमरिया यहां पर जल अर्पण करने के लिए पहुंचते हैं. इस बार के सावन में पांच सोमवार पढ़ रहे हैं जिसका बड़ा ही खास योग माना जा रहा है। खास तौर पर सोमवार के दिन यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

एशिया का है सबसे लंबा धार्मिक मेला

श्रावणी मास मेला (Shravani Mela 2024) जो सुल्तानगंज से बाबा धाम तक 108 किलोमीटर लंबा माना जाता है वह एशिया का सबसे लंबा धार्मिक मेला माना जाता है, जिसका उद्घाटन रविवार की शाम को झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर और दीपिका पांडे सिंह ने किया. अभी तक हजारों की संख्या में कावड़िया सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर देवघर के लिए लंबी यात्रा पर निकल चुके हैं. पूरे रास्ते में महीन रेत गिराई गई है ताकि कांवरियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

उनकी विश्राम के लिए रास्ते में जगह-जगह टेंट भी लगाए गए हैं जहां एक साथ 12000 से ज्यादा लोग विश्राम कर सकते हैं. इतना ही नहीं जल वर्ष की व्यवस्था भी जगह-जगह पर की गई है. बिहार और झारखंड सरकार ने इस बार कावड़ियों के हित का ध्यान रखते हुए सैकड़ो संस्थाओं की ओर से सेवा एवं विश्राम शिविर लगाए हैं.

बंद हो चुकी है वीआइपी दर्शन

आपको बता दे कि इस बार के सावन में भक्तों की काफी संख्या में भीड़ देखते हुए मंदिर में वीवीआइपी, विआइपी और जो आउट ऑफ़ टर्न दर्शन की व्यवस्था थी, उसे पूरी तरह से बंद कर दी गई है. मंदिर में ज्योतिर्लिंग की स्पर्श पूजा की भी अनुमति नहीं दी गई है. मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति अधिकारियों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी को सेवा भाव और विनम्रता से सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है.

आपको बता दे की 22 जुलाई से शुरू हुए सावन (Shravani Mela 2024) को लेकर पूरे देश भर में एक अलग ही माहौल नजर आ रहा है जहां पूरा देश शिव भक्ति में लीन है और भगवान शिव के मंदिरों में लंबी-लंबी कतार नजर आ रही है जहां सावन (Shravani Mela 2024) के महीने में लोग उन पर जल अर्पित करने के लिए घंटो लाइन में खड़े हैं.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment