Patna में अब ट्रैफिक से मिलेगी राहत, 2000 करोड़ में बनेगा 13KM लंबा Elevated Road

बिहार की राजधानी पटना (Patna) में आए दिन लोग जाम से परेशान रहते हैं, जिस कारण उन्हें अपना काफी समय जाम में बिताना पड़ता है, लेकिन इस वक्त पटना के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, क्योंकि केंद्र सरकार ₹2000 की लागत से एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बनाने जा रही है जिसकी लंबाई 13 किलोमीटर होगी. इसके बाद अब पटना (Patna) वासियो को जाम से राहत मिलेगी.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है जिसके अंतर्गत न्यू बाईपास पर अनीसाबाद से गुरुद्वारा मोड पर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा. पटना (Patna) स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में इसका डीपीआर बनाया जा रहा है और इसके लिए एलाइनमेंट भी लगभग तैयार हो चुका है.

लोगों को मिलेगी जाम से राहत

बताया जा रहा है कि इस साल दिसंबर तक इसकी निविदा जारी कर दी जाएगी. इस एविलेटेड सड़क के निर्माण में तीन-चार जगह पर समस्या नजर आ रही है, जिसका समाधान बहुत जल्द ही कर लिया जाएगा. आपको बता दे कि नेशनल हाईवे 31 पर न्यू बाईपास पर मेट्रो ट्रैक का भी निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण 90 फीट खेमनी चक और जीरो माइल के पास एविलेटेड रोड काफी ऊंचा बनेगा. इतना ही नहीं मीठापुर, सिपारा, महुली, पुनपुन के बीच भी जो नए एविलेटेड कॉरिडोर होंगे, उसकी ऊंचाई भी सड़क से 38 फीट ऊपर होगी.

ये ऐसे रोड (Patna) है जहां हर रोज लाखों की संख्या में गाड़ियां गुजरती है और हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है, जिस कारण लोगों को 13 किलोमीटर का रास्ता तय करने में लगभग एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है, लेकिन जब नया एलिवेटेड कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा तो इसके समय में कमी आएगी.

समय में होगी कटौती

जो रास्ता लोग डेढ़ घंटे में तय करते थे अब वह 13 से 15 मिनट के बीच तय हो जाएगी. अविलेटेड रोड जो होता है वह पिलर के सहारे खड़ा होता है और उसका मकसद यह होता है कि जहां पर जाम लगने वाला इलाका है वहां पर लोगों को जाम से निजात दिलाया जाए. पटना (Patna) में कहीं भी एक जगह पर जाम लगती है तो उसका असर पूरे शहर में देखने को मिलता है जिस कारण यातायात प्रभावित होती है. खास तौर पर न्यू बायपास और गुरुद्वारा मोड़ के पास काफी लंबी जाम लगती है जिसे अब इस रोड की मदद से कंट्रोल किया जाएगा. बहुत जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है.

Leave a Comment