2025 Holiday List: बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए नीतीश कुमार ने किया छुट्टियों का ऐलान, मिलेगी 4 एक्स्ट्रा छुट्टी

बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए आने वाले साल में छुट्टियों (2025 Holiday List) की संख्या बढ़ने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 2025 में सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टियों की कैलेंडर में अब विस्तार किया है. दरअसल मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट में राज्य कर्मियों के लिए अगले वर्ष के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. यानी कि इस बार के मुकाबले अगले साल (2025 Holiday List) चार छुट्टियां ज्यादा मिलेंगी.

इस साल की अगर बात करें तो सरकारी कर्मचारियों को 2024 में 36 छुट्टियां मिली थी जिसमें सामान्य अवकाश 15 दिनों का, वही सार्वजनिक अवकाश 17 दानों का है. इसके अलावा किसी जरूर और आपातकाल स्थिति के लिए अवकाश की संख्या 20 है जिनमें से वह कोई तीन छुट्टी ले सकते हैं. इसी के साथ एक दिन की वार्षिक लेखाबंदी की छुट्टी शामिल है.

दिया गया यह आदेश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जो बैठक हुई उसके तहत साल 2025 (2025 Holiday List) के लिए यह तय किया गया है कि एनआईटी एक्ट के तहत अब 21, शैक्षिक अवकाश के तहत 22 जबकि कार्यपालक आदेश के तहत 16 छुट्टियां स्वीकार की जाएगी. दरअसल इस एक्ट के तहत 3 छुट्टी रविवार को पड़ रही है जबकि वार्षिक लेखा बंदी के लिए पहली अप्रैल मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है जिसके बाद बिहार में सरकारी कर्मचारी खुशी से गदगद हो गए हैं.

इस दिन मिलेगी छुट्टी

आपको बता दे की बिहार में अगले साल 2025 (2025 Holiday List) में जो सामान्य अवकाश है, उसमें 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस, 12 फरवरी को संत रविदास जयंती, 5 अप्रैल को सम्राट अशोक अष्टमी, 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह जयंती, 5 सितंबर को हजरत मोहम्मद साहब जन्म दिवस, 23 अक्टूबर को चित्रगुप्त पूजा, 27 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जन्म दिवस के रूप में सामान्य अवकाश रहेगा.

वही सार्वजनिक अवकाश के रूप में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, 1 मई को श्रम दिवस, 7 जून को ईद उल जोहा, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी, 30 सितंबर व 1 अक्टूबर को दुर्गा पूजा, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, 27- 28 अक्टूबर छठ पूजा के रूप में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

इसके अलावा 2025 (2025 Holiday List) में एच्छिक अवकाश के रूप में 1 जनवरी नव वर्ष, 24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर जयंती, 28 मार्च रमजान का अंतिम जुम्मा, 1 अप्रैल को ईद, 8 जून को ईद उल दोहा, 18 जून को अनुग्रह नारायण सिंह जयंती, 26 अगस्त को हरतालिका तीज, 14 सितंबर को जीवित्पुत्रिका वस्त्र, 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, 22 सितंबर को दुर्गा पूजा कलश स्थापना, 3 अक्टूबर को दुर्गा पूजा एकादशी,

11 अक्टूबर जयप्रकाश नारायण जयंती, 21 अक्टूबर को श्री कृष्णा सिंह जयंती, 26 अक्टूबर को छठ पूजा खरना और 3 दिसंबर को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती के रूप में आप किसी तीन दिन की अवकाश का उपयोग कर सकते हैं.

Leave a Comment