Children Drowned In Sone: बिहार में देखा जाए तो छठ महापर्व को लेकर हर तरफ तैयारी चल रही है लेकिन इस वक्त कई जगह पर हादसे भी हो रहे हैं जिस कारण लोगों के घर में मातम पसरा हुआ है. भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी सोन नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूब (Children Drowned In Sone) गए. हालांकि गांव वालों के सहयोग से किसी तरह दो बच्चे को बचा लिया गया लेकिन दो बच्चे की मौत हो गई और अभी भी एक बच्चा लापता बताए जा रहा है. दरअसल नहाने के दौरान सोन नदी में बच्चों के साथ यह हादसा हुआ.
Children Drowned In Sone: ये है पूरा मामला
यह दोपहर गुरुवार की बात है जब 13 वर्षीय गुड़िया कुमारी, 10 वर्षीय तनु कुमारी, 9 वर्षीय छाया कुमारी और 13 वर्षीय प्रिया कुमारी के साथ गोलू कुमार सोन नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही गोलू डूबने लगा लेकिन प्रिया ने उसे बचाने के लिए कोशिश की. उसके बाद वह भी डूबने लगी. इन दोनों को डूबता देख छाया, तनु और गुड़िया ने बचाने का प्रयास किया जिस कारण यह पांचो बच्चे डूबने (Children Drowned In Sone) लगे.
हालांकि किसी तरह ग्रामीणों ने गुड़िया, तनु, छाया एवं प्रिया को बाहर निकाला जिसमें से छाया और प्रिया की मौत हो गई थी. वहीं गुड़िया और तनु बिल्कुल स्वस्थ है लेकिन अभी तक गोलू की जांच जारी है और कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
परिवार में छाया मातम
इस पूरी घटना (Children Drowned In Sone) के बाद छठ पूजा करने रिश्तेदार के यहां आए परिवार में मातम छा गया और अभी तक लापता बच्चों की जानकारी सामने नहीं आई है. आपको बता दे कि कई जगह पर देखा जा रहा है कि पानी का जलस्तर काफी बढा़ हुआ है. इस कारण लोगों को सावधान रहने की बात भी कहीं जा रही है, क्योंकि जिनके यहां पर त्यौहार हुआ है, उनके घर अगर इस तरह का हादसा हो जाता है तो परिवार की खुशी तुरंत मातम में बदल जाती है.
1 thought on “Children Drowned In Sone: छठ के दौरान सोन नदी में डूबे पांच बच्चे, दो की मौत एक लापता”