Tirupati Mandir: चोरी या घोटाला….तिरुपति मंदिर से 50 किलो सोना गायब

On: Thursday, December 25, 2025 8:29 AM
Tirupati Mandir Gold Missing

Tirupati Mandir Gold Missing: भारत की सबसे लोकप्रिय मंदिर तिरुपति बालाजी मंदिर से एक झकझोड़ने वाली जानकारी सामने आ रही है, जिसने अब आस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. श्री गोविंद राज स्वामी मंदिर से अचानक 50 किलो सोना गायब होने से एक नई चर्चा शुरू हो चुकी है. इस मामले पर मंदिर प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल मंदिर में जो निर्माण कार्य चल रहा था, उसमें प्लेटिंग के लिए 100 किलो सोने की मंजूरी दी गई थी. योजना के अनुसार इन सोने को गोपुरम पर 9 परतों में लगाया जाना था, लेकिन यह शिकायत सामने आई है कि अभी तक केवल दो परते ही की गई है. इसके बाद यह पता चला कि मंदिर से 50 किलो सोना गायब हो गया है.

Tirupati Mandir Gold Missing: तिरुपति मंदिर से 50 किलो सोना गायब की शुरू हुई जांच

तिरुपति मंदिर से जो 50 किलो सोना गायब हुआ है, उसके पीछे किसी की साजिश है या फिर यह चोरी की घटना है, इसे लेकर जांच शुरू हो चुकी है. ठेकेदार और पूरे निर्माण के रिकॉर्ड को अब खंगाला जा रहा है. साफ तौर पर यह देखा जाए तो मंदिर की इस घटना के बाद महाप्रभु के करोड़ों भक्तों से धोखा हुआ है. पहले से ही तिरुमला में लड्डू में मिलावट, हांडी चोरी और वस्त्र खरीद में भ्रष्टाचार जैसे कई मामले की जांच चल रही है, जहां अब गोपुरम के सोने की परत चढ़ाने के काम में गड़बड़ी के कारण एक बार फिर मंदिर प्रशासन कटघरे में खड़े हो चुके हैं.

Read Also: Bihar Land Registry: बिहार में अब मात्र इस डॉक्यूमेंट से होगी जमीन रजिस्ट्री, नहीं लगाने होंगे दफ्तरों के चक्कर

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment