24 घंटे के अंदर Bihar में हुए 6 मर्डर, अब सीधे अपराधियों को गोली मारने की हो रही मांग

Crime In Bihar: बिहार (Bihar) में इस वक्त देखा जाए तो अपराध चरम पर नजर आ रहा है, जहां अपराधी बेखौफ होकर किसी भी घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं रहे हैं. इसका आंकड़ा इस बात से समझा जा सकता है कि बिहार में 24 घंटे के अंदर अभी तक पांच बड़ी हत्या को अंजाम दिया जा चुका है जिसके बाद से कानून व्यवस्था पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं.

यहां पर आम आदमी से लेकर वीआईपी आदमी तक भी सुरक्षित नहीं है. यही वजह है कि अब विपक्ष ने बिहार (Bihar) में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं अब अपराधियों को सीधे गोली मारने की बात भी कहीं जा रही है.

मंत्री ने की ये मांग

बिहार (Bihar) में लगातार बढ़ रही अपराध ने इस वक्त सनसनी फैला दी है जहां लोग कहीं भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. इसी क्रम में अब देखा जाए तो बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है और उन्होंने पुलिस को अपनी कार्यशैली में बदलाव लाते हुए अपराधियों को सीधे गोली मारने की बात कही है. उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस सीधे गोली मारे, तब ही बदमाशों के मन में कानून का भय होगा.

यह सुशासन की सरकार है कोई अपराधी नहीं बचेगा. अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. यह जंगल राज नहीं है कि अपराधी अपराध कर सीएम हाउस में छुप जाएंगे. जंगल राज में जैसे अपहरण और वसूली जैसे अपराधों का फैसला सीएम हाउस में होता था, अब बिहार (Bihar) में स्थिति वैसी नहीं है.

Bihar में अभी तक हुए 6 मर्डर

आपको बता दे कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या इस वक्त काफी चर्चा में छाई हुई है, जिनके शरीर के कई अंग कटे हुए पाए गए हैं. इसके 24 घंटे के अंदर बिहार में पांच हत्याएं हो चुकी है.. एक तरफ सारण में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है जहां एक सिरफिरे आशिक ने दो नाबालिक लड़कियों के साथ उसके पिता की हत्या कर दी.

वहीं मोतिहारी में एक युवक ने पति- पत्नी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी जिसके बाद अब विपक्ष सरकार को घेरने में हर तरफ से जुटा हुआ है. बिहार सरकार के मंत्री का कहना है कि जब घटनाएं घटती है तो अपराधी गिरफ्तार होते हैं, लेकिन पुलिस को थोड़ा कठोर होना पड़ेगा क्योंकि अपराधियों के अंदर पुलिस और कानून का भय होना काफी जरूरी है.

Leave a Comment