बिहार की राजधानी पटना (Patna) में एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है, जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल हो चुका है. पटना (Patna) के पुनपुन थाना अंतर्गत श्रीपालपुर गांव में बुधवार को एक धार्मिक समारोह के बीच अचानक बारिश हुई, जिस कारण पुरानी दीवार गिर गई और वहां पर बैठे काफी संख्या में लोग उसके नीचे आ गए. जब ये घटना हुई, उस दौरान 250 से भी अधिक लोग वहां मौजूद थे जहां 60 से 80 लोग अभी जख्मी बताए जा रहे हैं.
वहीं 20 से 25 लोग ऐसे हैं जिनकी हालत काफी नाजुक है. घायलों की संख्या में महिलाएं और बच्चे ज्यादा शामिल है. इस घटना के तुरंत बाद एंबुलेंस बुलाया गया जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुनपुन थाना की पुलिस वहां पहुंची और छानबीन में जुटी. स्थानीय लोगों द्वारा यह बताया गया है कि पटना (Patna) में जहां पर यह हादसा हुआ, वहां एक धार्मिक स्थल है जहां कई दिनों से बाबा का प्रवचन चल रहा था. बुधवार के दिन रुक रुक कर वर्षा हो रही थी लेकिन किसी को भी नहीं पता था कि इस तरह दीवार गिर जाएगी.
करीब 250 से 300 की संख्या में श्रद्धालु बुधवार के दिन बाबा का प्रवचन सुनने के लिए वहां इकट्ठा हुए थे, लेकिन अचानक बारिश के चलते पुरानी दीवार धराशाई हो गई और फिर लोग इधर-उधर भागने लगे. अभी भी मलबे में कई लोग दबे हुए हैं जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
दोपहर की है ये घटना
इस हादसे में कुछ लोग इतने गंभीर रूप से घायल हुए हैं कि किसी का सिर फट गया है तो किसी का हाथ पैर टूट गया है, जिस कारण आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना पटना (Patna) में लगभग दोपहर 2:15 की बताई जा रही है. घायलों में अधिकतर वह लोग शामिल है जो धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. इस घटना के बाद कोहराम मच गया और हर तरफ चीख पुकार होने लगी. फिलहाल पुनपुन की थाना अध्यक्ष पल्लवी कुमारी ने बताया है कि लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है और जो घायल है उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.