2 महीने पहले जहां Hardik Pandya को दी गई गांलिया, आज वही हार्दिक- हार्दिक के नाम की हो रही गूंज

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया अपने देश लौट चुकी है, जहां उनका भव्य ... Read more

On: Thursday, July 4, 2024 7:27 PM
Hardik Pandya

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया अपने देश लौट चुकी है, जहां उनका भव्य रूप से स्वागत किया गया. इसी बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या के नाम के लोग नारे लगाते दिखे, जहां कुछ महीने पहले आईपीएल में लोग उन्हें लेकर भद्दे कमेंट कर रहे थे, लेकिन बिना कुछ बोले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने करारा जवाब दे दिया है. अब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद विक्ट्री परेड के तहत उन्हें अपने फैंस का भी अभिवादन स्वीकार करने का मौका मिलेगा.

Read Also: Team India के खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, तुरंत मुंबई में शुरू होगा रोड शो

वानखेड़े में बदल गया इतिहास

ये वही वानखेडे स्टेडियम है, जिसमें आईपीएल 2024 के दौरान न जाने कितने मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लोगों ने गालियां दी और खूब ट्रोल किया. अब मुंबई में होने वाली विक्ट्री परेड कार्यक्रम से पहले ही फैंस वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नारे लगाते देखे. हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के दौरान लोगों के इस बर्ताव के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने अपने प्रदर्शन से शानदार जवाब दे दिया है. इस वक्त हर कोई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तारीफ कर रहा है जिस तरह से उन्होंने आखिरी ओवर में 16 रन डिफेंड करते हुए सिर्फ 9 रन खर्च किए और डेविड मिलर का विकेट लिया, यह काबिले तारीफ रहा है.

बेहद खुश है फैंस

फाइनल मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराते हुए दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. इस वक्त देखा जाए तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए वानखेड़े में हजारों की संख्या में लोग मौजूद है और खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए वह काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान वानखेड़े में झमाझम बारिश होती नजर आई. इसके बाद लोग यह कह रहे हैं कि इंद्रदेव ने भी भारत के इस खुशी में उनका भव्य स्वागत किया है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment