Team India के खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, तुरंत मुंबई में शुरू होगा रोड शो

On: Thursday, July 4, 2024 2:05 PM
Team India

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) भारत लौट चुके है, जिनका भव्य रूप से स्वागत किया गया. भारत पहुंचते ही खिलाड़ियों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आई जो ढो़ल की धुन पर खूब नाचते दिखे. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खिलाड़ियों के साथ-साथ पीएम मोदी के चेहरे पर भी खुशी साफ नजर आ रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत रूप से जाकर सभी खिलाड़ियों का अनुभव जाना और फोटोशूट भी कराया.

Read Also:Hardik Pandya बने दुनिया के नंबर वन T20I ऑलराउंडर, वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

वायरल हो रही तस्वीर

सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें सभी खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी नजर आ रहे हैं. सभी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की जर्सी पहनी है जहां बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया (Team India) मुंबई के लिए रवाना होगी जहां ग्रैंड जश्न की तैयारी है. 5 बजे नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी. इसके लिए पूरा भारत तैयार है.

आपको बता दे कि 17 साल बाद भारत ने खिताब जीता है, इसलिए जीत का जश्न भारत के कोने- कोने में मनाया जा रहा है. फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात रन से रोमांचक जीत हासिल करते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचा है.

मुंबई में मनेगा जश्न

आपको बता दे कि विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में टीम का सम्मान समारोह होगा, जहां खिलाड़ियों को कैश प्राइज दिया जाएगा. आज के इस अवसर पर वानखेड़े में फ्री एंट्री दी गई है. भारत ने आखिरी बार 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस जीत के साथ 13 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सुखे को भी रोहित शर्मा ने समाप्त कर दिया है.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment