टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पूरे टूर्नामेंट के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है, अब उन्हें इसका इनाम मिला है जो दुनिया के नंबर एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय आँराउंडर बन गए हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला जो खेला गया था, उसमें भारत को जीत दिलाने में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक अहम भूमिका निभाई.
ये वही खिलाड़ी है जो 2 महीने पहले आईपीएल में बुरी तरह ट्रोल हो रहे थे, लेकिन इनका वक्त इस कदर बदलेगा, यह शायद हार्दिक पांड्या ने खुद भी उम्मीद नहीं की थी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन के बाद किसी भारतीय ऑलराउंडर द्वारा शीर्ष पर पहुंचने का उनका यह पहला मौका था.
Read Also: India vs Zimbabwe: अचानक जिंबॉब्वे दौरे से सैमसन, दुबे और जायसवाल बाहर, इस वजह से लिया गया फैसला
पूरे टूर्नामेंट में किया शानदार
वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट में ही हार्दिक (Hardik Pandya) ने शानदार प्रदर्शन दिखाया लेकिन इस पोजीशन तक पहुंचने में विश्व कप के फाइनल में उन्होंने हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर का जो विकेट लिया, वह महत्वपूर्ण भूमिका साबित हुई. हार्दिक (Hardik Pandya) ने टूर्नामेंट में 144 रन बनाएं. इसके साथ ही साथ उन्होंने 11 महत्वपूर्ण विकेट लिए. हालांकि उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन फाइनल में देखने को मिला. जब हार्दिक ने 16 रन का बचाव करते हुए भारत को टी-20 विश्व कप का खिताब दिलाया. इसी के साथ उन्होंने नंबर एक की पोजीशन अब वांनिदू हसरंगा से छीन ली है.
इन खिलाड़ियों को भी मिला फायदा
देखा जाए तो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप-10 में अन्य बदलाव देखे गए हैं. मार्क्स स्टोइनिस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन और लियाम लिविंगस्टोन एक पायदान ऊपर चढ़ गए हैं. वही मोहम्मद नबी चार पायदान नीचे खिसक गए हैं. वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में देखा जाए तो जसप्रीत बुमराह ने टी-20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता है जो 15 विकेट लेकर टॉप-10 से इस वक्त बाहर हैं और 12 पायदान ऊपर चढ़ गए हैं. कुलदीप यादव तीन पायदान उपर चढकर गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप टेन में शामिल हो गए हैं. वही अर्शदीप सिंह चार पायदान उपर चढकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.