India vs Zimbabwe: अचानक जिंबॉब्वे दौरे से सैमसन, दुबे और जायसवाल बाहर, इस वजह से लिया गया फैसला

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया अब जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) के साथ पांच मैचों की टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलने वाली है। इसके लिए चयन कर्ता ने पहले ही टीम की घोषणा कर दी थी, जिसमें संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिला था, लेकिन वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद यह देखा जा रहा है कि यह तीनों ही खिलाड़ी अभी भी बारबाडोस में फंसे हुए हैं और 6 जुलाई से भारत और जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच यह सीरीज खेली जानी है.

ऐसे में अब इन तीनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए उनकी जगह पर तीन अन्य खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है. हालांकि शिवम दुबे को तो वर्ल्ड कप में मौका मिला था लेकिन संजू सैमसन और जायसवाल को वर्ल्ड कप के पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया था.

Read Also: बारबाडोस से उड़ान भरेंगे Team India के खिलाड़ी, BCCI भेजेगा चार्टर्ड प्लेन

इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत और जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच पांच मैचों की टी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे को बाहर करते हुए उनकी जगह पर साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचो के लिए नामित किया गया है. अच्छी बात यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है.

वही गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन भारत की तरफ से वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्हें पहली बार मौका मिला है. उन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया है. आपको बता दे की टीम के बाकी सदस्य इस सीरीज के लिए जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) पहुंच चुके हैं.

टीम के साथ सीधे जुड़ेंगे ये खिलाड़ी

आपको बता दे कि विश्व कप में टीम के रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह और खलील अहमद के सीधे हरारे में टीम में शामिल होने के आसार है. जिंबॉब्वे (India vs Zimbabwe) में टीम के कप्तान बनाए गए शुभमन गिल अमेरिका से सीधे टीम में शामिल होकर जुड़ेंगे. आपको बता दे कि हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में होने वाले पांच मैचों की श्रृंखला 6 जुलाई से शुरू होगी. इसके बाद 7 जुलाई, 10 जुलाई, 13 जुलाई और 14 जुलाई को अगले मैच खेले जाएंगे.

इस सीरीज में देखा जाए तो शुभमन गिल को कप्तानी देने का फैसला किया गया है. इस खिलाड़ी को टी-20 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला लेकिन अब बीसीसीआई ने इन पर भरोसा जताते हुए इन्हें बहुत बड़ी भूमिका सौंपी है.

Leave a Comment