बारबाडोस से उड़ान भरेंगे Team India के खिलाड़ी, BCCI भेजेगा चार्टर्ड प्लेन

On: Tuesday, July 2, 2024 1:57 PM
Team India

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) अभी भी बारबाडोस में फंसी हुई है. चक्रवर्ती तूफान और खराब मौसम के कारण अभी खिलाड़ियों को वहां से जाने का मौका नहीं मिल पा रहा है, लेकिन यह बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को भारतीय टीम के खिलाड़ी नई दिल्ली पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य रूप से स्वागत किया जाएगा.

भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने चार्टर्ड प्लेन का इंतजाम किया है और मंगलवार की सुबह स्थानीय समय 6:00 बजे खिलाड़ियों को लेकर उड़ान भरेगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह भी भारतीय टीम (Team India) के साथ है. पूरे भारतीय दल को लेकर बारबाडोस से स्पेशल चार्टर्ड प्लेन बुधवार शाम 7:45 पर दिल्ली पहुंचेगी.

Read Also: T20 से संन्यास लेने के बाद IPL को भी छोड़ेंगे Rohit Sharma, खुद बताई सारी सच्चाई

देश में हो रहा है चैंपियंस का इंतजार

आपको बता दे कि आईसीसी टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स अपने चैंपियंस का बडे़ बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दे की फाइनल मुकाबले के बाद लगभग 3 लाख की आबादी वाले बारबाडोस में लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इतना ही नहीं लगातार मौसम के कारण इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के सभी सदस्य और खिलाड़ी बारबाडोस के फाइव स्टार होटल के कमरे में बंद थे. इतना ही नहीं पानी एवं बिजली की आपूर्ति भी बाधित है.

पीएम मोदी से मुलाकात करेगी Team India

29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने जीत हासिल करते हुए एक लंबे खिताब के सूखे को खत्म कर दिया है. आपको बता दे कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी खुश है और उम्मीद है कि वह भारतीय टीम से जल्द मिलेंगे. पीएम मोदी ने टीम इंडिया (Team India) के जीतने के तुरंत बाद फोन पर बात की और उन्हें जीत के लिए बधाई दी.

साथ ही साथ उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई देते हुए पूरे टीम की तारीफ की. टीम इंडिया की जीत के बाद कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक देश की कोने-कोने में जश्न मनाया गया. यह टीम इंडिया का दूसरा टी-20 विश्व कप था, इससे पहले 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment