Rohit Sharma Retirement: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अब अलविदा कह दिया है और वह अकेले ऐसा करने वाले खिलाड़ी नहीं है. उनके साथ-साथ विराट कोहली ने भी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी है. अब इसके बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे या फिर आईपीएल को भी अलविदा कह सकते हैं.
आईपीएल 2024 में जब से रोहित शर्मा से कप्तानी छीनकर हार्दिक को कप्तान बनाया गया, तब से ही लगातार यह कहा जा रहा था कि रोहित अब आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं. इसे लेकर रोहित ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है.
Rohit Sharma ने कही ये बात
अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मीडिया को संबोधित करते हुए आईपीएल में अपने भविष्य के बारे में चर्चा की और उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह फिलहाल आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे. रोहित शर्मा ने कहा कि मैने इस समय टी-20 से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोचा था लेकिन जिस तरह की स्थिति आ गई है, मुझे लगा कि मेरे लिए टी-20 को अलविदा कहने का बिल्कुल सही सिचुएशन है और मैं 100 फीसदी आईपीएल खेलूंगा.
आपको बता दे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जैसे ही भारत को 2024 टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता, वैसे ही उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
टीम में नहीं है कोई मनमुटाव
आपको बता दे कि 2007 में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी तक हर टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर होने का अनूठा गौरव प्राप्त कर चुके हैं. हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा ने आठ मैंचो में 257 रन बनाए हैं जो भारतीय खिलाड़ियों के लिहाजे से सबसे ज्यादा माना जा रहा है.
आईपीएल 2024 में जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छिनकर हार्दिक को मुंबई का कप्तान बनाया गया तब से लगातार यह कहा जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है लेकिन ट्रॉफी जीतने के बाद अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय खिलाड़ियों में जो भी नोक झोक थी, वह खत्म हो गई है और सभी ने एक टीम की तरह खेला और ट्रॉफी घर लेकर आए.